नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कुछ दिनों से अपने कुछ ट्वीट्स को लेकर निगेटिव लाइमलाइट में आ गए हैं. सलनमान खान के सपोर्ट में उतरे कपिल शर्मा ने फैक न्यूज़ को मुद्दा बना कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक एक कर कई सारे ट्वीट किए ठथे जिन्हें बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था. ऐसे में हाल ही में कपिल के साथ मिलकर लोगों को हंसा चुके सुनील ग्रोवर से एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा के बारे में बात करते हुए पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि कपिल के तरीका और भाषा सही है?


इसपर सुनील ग्रोवर ने जवाब देते हुए कहा, "इस बारे में मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि कपिल को अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए और उनके परिवार को भी उनका पूरा ध्यान रखना चाहिए. वो जल्द ही जबरदस्त वापसी करेंगे." इसके आगे उन्होंने कपिल के लहजे के बारे में तो कुछ नहीं कहा बल्कि बहुत ही मजोदार अंदाज में इंटरव्यू खत्म कर दिया.



सुनील ग्रोवर इन दिनों शिल्पा शिंदे के साथ क्रिकेट बेस्ट कॉमेडी शो की शूटिंग कर रहे हैं. आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे भारत के पहले क्रिकेट- कॉमेडी शो जियो धन धना धन - हंसो-खेलो-जीतो का हिस्सा बन गए हैं. प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला यानी LBW के रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं शिल्पा उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आ रही हैं.


Video: 'भाबीजी' बन शिल्पा शिंदे ने लव त्यागी को दी जन्मदिन की बधाई


इस शो की खासियत ये है कि कॉमेडी किंग और क्रिकेट किंग के बीच की पार्टनरशिप क्रिकेट के ग्रीनरूम के कुछ मज़ेदार किस्सों को पहली बार क्रिकेट के चाहने वालों के बीच लाएगा. जियो धन धना धन शो के नए एपिसोड हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टेलीकॉस्ट होंगे. शो MyJio ऐप पर देखे जा सकेंगे.


शो बंद होने की खबरों पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, हेटर्स को दिया करारा जवाब


सुनील ग्रोवर के शो में तो करोड़ों के इनाम मिलेंगे ही, मैच को देखना भी अब उतना ही आसान होगा. क्रिकेट मैच का कोई भी क्षण दर्शक मिस ना करें इसके लिए जियो 251 रू में 102GB वाला डेटा पैक लाया है जिससे क्रिकेट के दीवाने जब चाहें जहां चाहें LIVE मैच देख सकते हैं.