नई दिल्ली: जर्नलिस्ट विवाद और लगातार अपने शो की शूट कैंसिल को लेकर अब कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक बार अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया है. इस शो से जुड़े एक बेहद करीबी सूत्र के मुताबिक कपिल शर्मा शो के कंटेंट को लेकर नाखुश थे. वो लगातार टीम से कहते थे कि 'कुछ मजा नहीं आ रहा है'. इसके बाद एक ऐसा प्वाइंट आ गया कि शो से उनकी दिलचस्पी ही खत्म होने लग गई. इसी कारण शो को ऑफ एयर करने का निर्णय लिया गया.


बहन जाह्नवी की ड्रेस पर आया कमेंट तो भड़क उठे भाई अर्जुन, ट्वीट कर दी गालियां


बॉलीवुड  हंगामा की रिपोर्ट की मुताबिक कपिल ने कहा ''जो लोग मेरे करियर को खत्म करना चाहते हैं वो जो चाहे अफवाहें मेरे बारे में फैला सकते हैं. मुझे इससे कोई फर्क वहीं पड़ता. ऐसा पहली बार नहीं है जब ये लोग मेरी सफलता को असफलता में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. उन लोगों को ऐसा कर लेने दीजिए कम से उन्हें इससे संतुष्टि मिलती है. मैं जानता हूं मैं क्या कर रहा हूं. और मेरा चैनल सोनी एंटरटेनमेंट पूरी तरह मेरे साथ है. मैंने आज तक जितने भी लोगों के साथ काम किया है उनमें से सोनी मालिक एन पी सिंह और दानिश असलम बहुत ज्यादा सपोर्टिव हैं.''


कपिल शर्मा से जुड़ी अपडेट्स के लिए क्लिक करें


इससे पहले उनके साथी कीकू शारदा ने कहा 'कॉमेडियन कपिल शर्मा को फिर से वापसी करने के लिए समय दिया जाना चाहिए. कपिल शर्मा अपने शो ‘ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ’ से देश के घर - घर में पहुंच गए थे. फिलहाल वह अपने करियर और निजी जिंदगी दोनों में ही कठिन समय से गुजर रहे हैं.'


पिछले साल कपिल शर्मा ने बताया था कि वह अवसाद से पीड़ित हैं और इसका इलाज करा रहे हैं. शारदा ने कहा , “ मैं उनके साथ वर्षों से काम करता आ रहा हूं. हमने काफी खुशियां और हंसी फैलाई है, इसलिए अगर आज वह यह कह रहा है कि वह ठीक नहीं है तो उसे कुछ समय दिया जाना चाहिए. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि उसे निजता दें और आराम करने दें. ”


कपिल शर्मा को एक्स-मैनेजर नीति सिमोस का खुला खत: हमें आपकी मदद करने दें


आपको बता दें कि कपिल शर्मा हाल ही में ‘ फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा ’ से छोटे पर्दे पर वापस आए थे लेकिन वह वैसी सफलता हासिल नहीं कर पाए जैसी ‘ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ’ को मिलती थी. अब खबर है कि यह शो बंद कर दिया गया है.  हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने पुराने मैनेजरों प्रीति और नीति सीमोज के साथ ही मनोरंजन वेबसाइट चलाने वाले एक पत्रकार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप में कपिल का कहना था कि पत्रकार ने उनको बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार किया.