Uorfi Javed New Look: एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस से लाइमलाइट में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. उनके ओवर द टॉप लुक्स छाए रहते हैं. उर्फी अपने आउटफिट्स और मेकअप के साथ खूब एक्सपेरिमेंट्स करती हैं. अब उर्फी ने मक्खी से आउटफिट तैयार किया है. 


सोशल मीडिया पर उर्फी का ये नया लुक वायरल है. उर्फी ने व्हाइट पैंट और जैकेट कैरी किया है. इस पर ब्लैक कलर से मक्खी की डिजाइन को पैच किया है. उर्फी जावेद ने वीडियो के कैप्शन में लिखा-अच्छा हुआ ससुराल सिमर का वाली सिमर के समय में मैं नहीं थी, बच गई सिमर. उनके इसके आउटफिट को कुछ लोग इनोवेटिव बता रहे हैं. तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. 




बिग बॉस ओटीटी 2 से मिला उर्फी को फेम


उर्फी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें शो बिग बॉस ओटीटी  के बाद से फेम मिला. इस शो में उर्फी की जर्नी भले ही एक हफ्ते की रही हो, लेकिन शो से निकलने के बाद वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं. उर्फी को बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान वो क्रॉप जैकेट के साथ ब्रा फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं, जिसके बाद उर्फी खबरों में आ गई.


इन शोज में नजर आईं उर्फी


इसके बाद से उर्फी अपने लुक्स से हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. उर्फी के एक्टिंग शोज की बात करें तो उन्होंने कई बड़े शोज में छोटे-मोटे रोल्स किए हैं. उन्हें शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, बड़े भैया की दुल्हनियां, चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, बेपनाह, साथ फेरों की हेरा फेरी डायन जैसे शोज किए हैं. उन्हें MTV Splitsvilla गेस्ट कंटेस्टेंट के तौर पर भी देखा गया.


उर्फी ने ओटीटी प्रोजेक्ट पंचबीट में भी काम किया है.


 


ये भी पढ़ें-  Video: शाहरुख खान के बच्चों को यूं लाड करते दिखे Ranveer-Deepika, एक्ट्रेस ने अबराम को जमकर किया दुलार