Charu Asopa Gets Emotional: एक्ट्रेस चारु असोपा इन दिनों काफी परेशान हैं. दरअसल, उन्हें रहने के लिए एक घर चाहिए. लेकिन उन्हें घर ढूंढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें सिंगल मदर होने की वजह से कोई भी घर देने के लिए तैयार नहीं है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो फूट फूट कर रो रही हैं. साथ ही उन्होंने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी परेशानी के बारे में बताया है.


चारु को नहीं मिल रहा घर


चारु असोपा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'हमारी सोसायटी में एक औरत चाहे कुछ भी कर ले, कितना भी कर लें लेकिन लोगों की सोच कभी नहीं बदल सकती. आज भी एक औरत को घर देने से पहले उसके साथ किसी मर्द का नाम जुड़ा है या नहीं देखा जाता है. अगर नहीं तो उसे घर तक नहीं दिया जाता है. दुख होता है हमारे देश की औरत का ये हाल देखकर. ये लोग जो घर देने से मना करते हैं. बाहर जाकर वुमन एम्पावरमेंट के नाम पर बड़े बड़े भाषण देते हैं. आज फिर से मुझे एक सोसायटी में घर देने से मना किया गया, क्योंकि मैं एक सिंगल मदर हूं. और सोचने वाली बात ये है कि मना करने वाली एक औरत ही थी. जिस देश में औरत को पूजा जाता है, उसी देश में औरत की ये दशा है.



बता दें कि चारु असोपा की शादी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ हुई थी. उन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. लेकिन उनकी शादी ज्यादा चल नहीं पाई और कुछ सालों में वो अलग हो गए. इसी साल जून के महीने में उन्होंने तलाक लिया. चारु और राजीव को इस शादी से एक बेटी है. बेटी का नाम उन्होंने जियाना रखा है. जियाना चारु के साथ रहती हैं.


 


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: 'अंकिता लोखंडे का पति आ गया है, लोग ऐसे बुलाते हैं मुझे', अपनी पहचान खोने पर बोले विक्की जैन