Bigg Boss 17 Promo: सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' में हर हफ्ते कोई न कोई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के साथ खेलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. इस हफ्ते के बीच में ही एक कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएगा, जिससे घरवालों को तगड़ा झटका लगने वाला है. लेटेस्ट प्रोमों से इसकी झलक देखने को मिली है.
शो में होगा शॉकिंग मिड वीक एविक्शनइस हफ्ते शो से बाहर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट हुए थे, जिसमें ऐश्वर्या शर्मा, अंकिता लोखंड़े, सनी आर्या, अभिषेक कुमार और खानजादी का नाम शामिल था. लेकिन इस हफ्ते कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ है. लेकिन अब आज के एपिसोड में बिना किसी एलिमिनेशन टास्क के एक सदस्य का सफर शो से खत्म हो जाएगा. इस कंटेस्टेंट को चुनने का फैसला बिग बॉस ने दिमाग के मकान वालों को दिया है.
इन सदस्यों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवारबिग बॉस मकान के सदस्यों को आर्काइव रूम में बुलाते हैं और उनसे कहते सुनाई दे रहे हैं कि उनके हिसाब से कोई वो तीन सदस्य हैं जिनका टाइम अप बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. इसके जवाब में सना नील भट्ट का नाम लेतीं है तो वहीं अरुण जिगना, रिंकू और नावेद को चुनते हैं. इसके बाद अभिषेक का नाम भी लिया जाता है. इसके बाद बिग बॉस घरवालों को फैसला बताते हैं जिसे सुन सभी सदस्य इमोशनल हो जाते हैं.
शो में खत्म हो जाएगा नावेद सोले का सफर?अब बिग बॉस के फैन पेज द खबरी के मुताबिक इस हफ्ते जिस सदस्य का सफर खत्म होने जा रहा है वो कोई और नहीं बल्कि नावेद सोले हैं. दिमाग के मकान वालें की आपसी सहमती से नावेद को शो से एलिमिनेट कर दिया जाएगा.
अब देखना होगा कि क्या वाकई बिग बॉस नावेद सोले को घर से बेघर कर देंगे.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: लाल साड़ी पहन...हाथों में सूप लिए टीवी की सीता ने यूं मनाया छठ पर्व, शेयर किया Video