कोरोना वायरस महामारी के बीच बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के लिए फेवरिट वेकेशन स्पॉट मालदीव बना है. लेकिन टीवी एक्टर नमिष तनेजा को वेकेशन के लिए मालदीव जाना भारी पड़ गया. वह हाल में अपनी गर्लफ्रेंड आंचल के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचे थे. वहां पहुंचते ही वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए और वहीं फंस गए हैं. 


जबकि नमिष की गर्लफ्रेंड आंचल मुंबई लौट चुकी हैं. नमिष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत से अच्छा देश कोई और नहीं है. उन्होंने लोगों को अफवाहों से बचने, मास्क पहने और कोरोना वायरस से सावधान रहने के लिए भी नसीहत दी है. 


अफवाहों से रहें दूर


नमिष ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा,"मैं मालदीव में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. मैं एक रेजॉर्ट में क्वारंटीन हो गया हूं और मैंने सभी सावधानी निर्देशों को पालन किया था लेकिन हो गया अब... अफवाहों से दूर रहे हैं, वायरस सच में हैं और हर जगह फैल रहा है. कृप्या मास्क पहनें और हाथ को सेनेटाइज करते रहे और बाहर न निकलें."


यहां देखिए नमिष तनेजा का इंस्टाग्राम पोस्ट-






भारत से अच्छा देश नहीं


नमिष ने आगे लिखा,"अपना ध्यान रखें और मेरे लिए प्रार्थना करें. भारत से अच्छा कोई और देश नहीं है. जय हिन्द.." नमिष ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह पिछले साल वह ज्यादातर वक्त शूटिंग या महामारी की वजह से घर पर थे. इस साल फरवरी में जब परिस्थिति सामान्य होने लगी तो उन्होंने एक शॉर्ट ट्रिप का प्लान किया. 


मालदीव पहुंचने के बाद हुआ संक्रमित


नमिष ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होने से पहले उन्होंने मालदीव का पैकेज बुक कर दिया और 10 अप्रैल को यहां पहुंचे थे. उन्हें यहां से 4 दिन बाद वापिस भारत जाना था. लेकिन 12 अप्रैल को टेस्ट करवाया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. जिसके बाद उन्हें वहीं क्वारंटीन होने पड़ा और उनकी गर्लफ्रेंड रोते-रोते मुंबई चली गईं. वह अलग होने से काफी दुखी थी. 


ये भी पढ़ें-


मालदीव वेकेशन पर जाने वाले सेलेब्स पर भड़कीं अभिनेत्री श्रुति हासन, दी ये नसीहत


परिवार के बाद अब खुद कोरोना संक्रमित हुए डायरेक्टर Hansal Mehta, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी