देशभर में  कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र और इसकी राजधानी मुंबई में भी फैला हुआ है. अब आम आदमी से लेकर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. अब फिल्ममेकर हंसल मेहता भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनके साथ-साथ उनका पूरा परिवार भी वायरस से संक्रमित हो गया है. 


हंसल मेहता ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है. हंसल मेहता ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण और बुखार हैं. इससे पहले उन्होंने ये भी बताया कि उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है और सभी अलग-अलग क्वारंटीन में हैं. 


यहां देखिए हंसल मेहता का ट्वीट-






वायरस से लड़ेंगे


हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा,"ऐसा लग रहा है जैसे मैं भी वायरस से संक्रमित हो गया हूं. गला खराब, बुखार और कोरोना के अन्य हल्के लक्षण. टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा हूं लेकिन ट्रीटमेंट शुरू कर दिया है. हम इस वायरस से लड़ेंगे."


परिवार हुआ संक्रमित


हंसल मेहता ने एक ट्वीट में बताया कि उनका पूरा परिवार संक्रमित हो गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,"तमाम सावधानी रखने बाद भी मेरे पत्नी और बेटियों को कोरोना के हल्के लक्षण हैं. सभी का कोरोना ट्रीटमेंट चल रहा है. हम  रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. घर में ही रहें प्लीज. आपके सभी त्यौहार और प्रार्थनाएं अकेले में भी की जा सकती हैं. अपना ध्यान रखें और मास्क लगाकर रखें."


यहां देखिए हंसल मेहता का ट्वीट-






कजिन की हुई थी मौत


वहीं इससे पहले हंसल ने गुजरात की स्थिति के बारे में सभी को बताया था. उन्होंने लिखा था कि, कोविड -19 से अहमदाबाद में रहने वाले मेरे बहुत करीबी कजिन की मृत्यु हो गई है. उनकी पत्नी भी गंभीर है. गुजरात में हालात बहुत ज्यादा खराब है. खबरों में जो बताया जा रहा है हालात उससे भी ज्यादा खराब है.  इसलिए प्लीज सभी लोग अपना ध्यान रखें और घर पर ही रहें.


ये भी पढ़ें-


हरभजन सिंह के साथ क्यों रिश्ता छिपा रही थीं गीता बसरा, दूसरी प्रेग्नेंसी पर कही ये बात


टीवी एक्ट्रेस हिना खान के पिता की मौत, वीडियो शेयर कर फैन्स ने दी श्रद्धांजलि