TRP Report: टीआरपी लिस्ट में पिछले काफी समय से रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का टीवी सीरियल 'अनुपमा' पहले नंबर पर राज कर रहा है. वहीं अब 20वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके अलावा टॉप 5 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'गुम है किसी के प्यार में', 'झनक' जैसे शोज शामिल हैं. 


अनुपमा की बादशाहत बरकरार


टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर अनुपमा है. इस शो की कहानी अनु के बारे में है जो आध्या के दिल में अपने लिए जगह बनाने की कोशिश कर रही है. हालांकि एक बिजनेसवुमन होने के नाते उन्हें कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. तमाम ड्रामे के साथ ये शो अच्छी टीआरपी बटोर रहा है. पिछले हफ्ते की तरह रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' ने इस हफ्ते भी 2.3 रेटिंग हासिल की है.






झनक में हिबा नवाब और कृषाल आहूजा लीड रोल प्ले कर रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर फैंस पसंद करते है और ये जोड़ी तुरंत हिट हो गई है. इस हफ्ते शो को 2.0 की टीआरपी रेटिंग मिली है. पिछले हफ्ते से इसमें थोड़ा उछाल देखा गया है. इसके अलावा रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला, गर्विता साधवानी का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और सीरियल 'झनक' के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. इस हफ्ते शो को 2.0 की टीआरपी रेटिंग मिली है.


टीआरपी लिस्ट में इन शोज को जबरदस्त झटका


'झनक' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को टक्कर देते हुए शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा के 'गुम है किसी के प्यार में' को भी 2.0 की रेटिंग मिली है. ईशान और सावी की स्टोरी हर दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती है. ऐसी अफवाहें हैं कि शो अब लीप लेने वाला है. 






टीवी शो 'उड़ने की आशा' को इस हफ्ते 1.6 की टीआरपी रेटिंग मिली है और यह पांचवे नंबर पर है. शो में कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा लीड रोल में हैं. सैली और सचिन की कहानी फैंस को स्क्रीन से बांधे हुए है. इसके अलावा कई शोज टॉप 5 से बाहर हो गए हैं. 


यह भी पढ़ें:  टीवी की इस फेमस एक्ट्रेस ने भी किया था कास्टिंग काउच का सामना, बोलीं- 'उसने कहा आपका रेट कार्ड...'