Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' फैंस को लगातार एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. आज रात के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे आध्या सुबह उठती है और बर्थडे की डेकोरेशन देखकर खुशी से झूम उठती है. हालांकि जैसे ही उसे पता चलता है कि ये डेकोरेशन के पीछे अनु का हाथ है, तो वह गुस्से से आग बबूला हो जाती है और अनु को उसके बर्थडे फंक्शन से दूर रखने का प्लान बनाती है. 


बर्थडे पर मां को देख भड़की आध्या


बाद में श्रुति ही आध्या को शांत करती है और वापस उसे होश में लाती है. श्रुति सीधे अनुज से कहती है कि चाहे वह अनु को आध्या की जिंदगी में लाने की कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन ये काम नहीं करेगा क्योंकि आध्या अनु से नफरत करती है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनु आध्या का बर्थडे मनाने के लिए बेहद एक्साइटेड है. श्रुति की नर्स गलती से आध्या को बताती है कि डेकोरेशन अनु और उसके पिता अनुज ने की है. 






ये सुनकर आध्या लिविंग एरिया की सारी डेकोरेशन को खराब कर देती है. आध्या का ऐसा बर्ताव देखकर अनुज की आंखों में आंसू आ जाते हैं, उसे एहसास होता है कि चाहे वह कुछ भी कर ले, अनु के लिए आध्या की नफरत कभी कम नहीं होगी. श्रुति फिर आध्या के पास जाती है और उसे ये समझने में मदद करती है कि सिर्फ अनु की वजह से वह अपना स्पेशल दिन खराब नहीं कर सकती. 


शो में होगा जबरदस्त ड्रामा


श्रुति आध्या को बताती है कि अनु के साथ-साथ अनुज ने भी बर्थडे की डेकोरेशन के लिए बहुत मेहनत की और कैसे उसने अपने पिता को चोट पहुंचाई है. आध्या नीचे आती है और अनुज से माफी मांगती है. इसके बाद अनुज ने श्रुति को आध्या को संभालने के लिए थैंक्स कहा.


अनुज मान लेगा श्रुति की बात?


इसी के साथ श्रुति नई चाल चलकर अनुज कहती है कि वह अनु को आध्या की जिंदगी में जितना चाहे उतना धकेल सकता है, लेकिन सच तो ये है कि आध्या अनु से नफरत करती है और अनु की वजह से आध्या की मेंटल हेल्थ भी खतरे में है. आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुज मान लेगा कि आध्या की लाइफ में अनु के लिए कोई जगह नहीं है?


 


यह भी पढ़ें:  Bigg Boss OTT 3: सलमान खान की जगह अब बॉलीवुड का ये एक्टर संभालेगा शो की कमान! टीजर से मिला हिंट