Mahhi Vij Casting Couch: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर टीवी की कई एक्ट्रेसेस अपने करियर में कास्टिंग काउच को लेकर अपना दर्द बयां किया हैं. बीते दिनों पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे, मनीषा रानी भी खुलासा कर चुकी हैं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस माही विज ने अपने खतरनाक कास्टिंग काउच के अनुभव को शेयर किया. 


इस एक्ट्रेस ने जब झेला कास्टिंग काउच का दर्द


माही कई पॉपुलर टीवी शोज जैसे 'लाल इश्क', 'झलक दिखला जा 5', 'लागी तुझसे लगन' में दिख चुकी हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि कैसे उनके स्ट्रगल के दिनों में एक शूटिंग कोऑर्डिनेटर ने कहा था कि उनका रेट कार्ड बनाया जाएगा. एक इंटरव्यू में माही विज ने कहा कि उनके शुरुआती स्ट्रगल के दिनों के दौरान एक शूटिंग कोऑर्डिनेटर ने उन्हें जुहू में मिलने के लिए बुलाया था.' 






एक्ट्रेस ने बताया कि, 'एक्टिंग में किस्मत आजमाने के लिए दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुईं माही उस शख्स से मिलने पहुंचीं. वह व्यक्ति कुछ तस्वीरें और फिर एक रेट कार्ड दिखाने लगा. शख्स ने आगे बताया कि कैसे उनकी तस्वीरें लगाई जाएंगी और फिर रेट कार्ड बनाया जाएगा. माही उसके बोले शब्द सुनकर चौंक गई. हालांकि, वह इतनी बातें सुनकर भी पॉजिटिव रहीं और उन्होंने पूछा कि उनकी सैलरी क्या होगी. उस शख्स ने आगे कहा कि माही को क्रूज पर जाने की जरूरत है. 


'तुम्हारा रेट कार्ड कहां है'


माही ने आगे पूछा कि, उन्हें किस तरह का परफॉर्मेंस करना है. फिर वो शख्स कहता है कि उसे परफॉर्मेंस करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह रेट कार्ड के बारे में बात कर रहा है. उसे समझना चाहिए कि वह किस बारे में बात कर रहा है. माही ने याद किया कि कैसे उसकी बहन और वह उस आदमी की कार की पिछली सीट पर बैठी थीं, जैसे ही उन्हें उसके असली इरादे का पता चला, तो वे भाग गईं.






वहीं इससे पहले मनीषा रानी ने अपने एक इंटरव्यू में ये बताया था कि कैसे एक कास्टिंग कोऑर्डिनेटर ने उन्हें मुंबई आने के लिए कहा था क्योंकि उनके पास उनके लिए एक मौका था. उस शख्स ने मनीषा को बिग बॉस में एंट्री दिलाने का वादा किया. हालांकि, मुंबई पहुंचने पर उस शख्स ने मनीषा को देर रात अपने घर आने के लिए मजबूर किया था, लेकिन मनीषा ने इनकार कर दिया था.


 


यह भी पढ़ें:  Anupamaa Spoiler: बर्थडे पर मां को देख भड़की आध्या, अनुपमा के खिलाफ श्रुति रचेगी नई साजिश, शो में होगा जबरदस्त ड्रामा