TV Shows TRP Report: टीवी पर सीरियल्स और रिएलिटी शोज की भरमार है. कुछ शोज तो लगातार लंबे समय से दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में बने हुए हैं. इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट भी जारी हो गई है जिसमें टीवी पर सबसे ज्यादा देखे गए शोज की लिस्ट सामने आ गई है. टीआरपी के मामले में रुपाली गांगुली के पॉपुलर शो 'अनुपमा' ने इस हफ्ते एक बार फिर बाजी मार ली है.


स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'अनुपमा' इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. सीरियल को 2.4 रेटिंग मिली है. पिछले हफ्ते भी 'अनुपमा' टीआरपी के मामले में नंबर 1 रहा था. तब शो की रेटिंग 2.1 थी. वहीं दूसरे नंबर पर 'गुम हैं किसी के प्यार में' रहा है. भाविका शर्मा और नील भट्ट के इस शो को टीआरपी चार्ट में 2.3 रेटिंग मिली है.






'उड़ने की आशा' को लगा झटका
नया शो 'उड़ने की आशा' पिछले हफ्ते से पहले तक दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ था. लेकिन अब दो हफ्तों से टीआरपी के मामले में ये पिछड़ गया है. इस हफ्ते भी नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लो स्टारर सीरियल को झटका लगा है. 2.3 रेटिंग के साथ शो चार्ट में तीसरे नबंर पर आ गया है. चौथे नंबर पर 2.1 रेटिंग के साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने जगह बनाई है तो वहीं 2.1 रेटिंग के साथ ही 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' पांचवें नंबर पर रही है.


देखें टॉप 10 में शामिल और शोज की लिस्ट



  • लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट- 1.9

  • मंगल लक्ष्मी- 1.8

  • झनक- 1.8

  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा- 1.7

  • परिणीति- 1.6


ये भी पढ़ें: लता मंगेश्कर: 50 हजार से ज्यादा गाने गाए, कभी जहर देकर मारने की हुई थी कोशिश, सफेद साड़ी पहनने की वजह भी है खास