Tejasswi Prakash Expensive Bags: तेजस्वी प्रकाश टीवी की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं.सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 15 जीतने और ‘नागिन 6’ शो में लीड रोल प्ले करने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में अच्छा-खासा इजाफा हुआ है.इसके साथ ही ये एक्ट्रेस करण कुंद्रा के साथ अपने लव रिलेशिनशिप को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. फिलहाल तेजस्वी प्रकाश एयरपोर्ट पर अपने एक बैग की वजह से काफी चर्चा में आ गई हैं. चलिए जानते हैं उनके इस बैग की खासियत क्या है और इसकी कीमत क्या है?


तेजस्वी के एक्सपेंसिव बैग की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
तेजस्वी को हाल ही में एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक आउटफिट में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस इस दौरान काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. लेकिन जिस चीज़ ने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा वह 'नागिन 6' एक्ट्रेस का बैग था. दरअसल तेजस्वी ब्लैक यवेस सेंट लॉरेंट बैग के साथ एयरपोर्ट पहुंची थीं. इस बैग की कीमत 4 लाख रुपये है. यकीनन ज्यादातर मीडिल क्लास फैमिली की एनुअल इनकम इतनी होती है.




तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीती थी
बता दें कि तेजस्वी प्रकाश ने साल 2012 में लाइफ ओके के शो से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआ की थी. इसके बाग उन्होंने 2013 में ‘संस्कार - धरोहर अपनों की’ में धारा के किरदार से पहचान बनाई. तेजस्वी ने साल 2015 से 2016 तक कलर्स टीवी के ‘स्वरागिनी - जोड़े रिश्तों के सुर’ में नमिश तनेजा के साथ रागिनी गाड़ोदिया की भूमिका निभाई थी. इस सीरियल से उन्हें घर-घर पहचान मिली. बाद में ये एक्ट्रेस सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं. उन्होंने शो में अपन परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था और फिर वे इस सीजन की विनर भी बनी. इस शो में उन्हें उनका प्यार करण कुंद्रा भी मिला था.


तेजस्वी ने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में भी नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने खतरानक स्टंट परफॉर्म कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.


ये भी पढ़ें:- Bigg Boss OTT 2: महेश भट्ट के चेहरे को छूने के बवाल पर Manisha Rani ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'जब वो बिग बॉस के घर में आए तो'...