Gautam Rode On His Twins New Born Babies: टीवी के पॉपुलर रियल लाइफ कपल गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी हाल ही में जुड़वां बच्चों एक बेटा और एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. फिलहाल ये कपल अपने न्यू बॉर्न बेबीज के साथ पेरेंटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रहा है साथ ही अपने लाड़लों से जुड़े हर अपडेट भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. इन सबके बीच एक इंटरव्यू में गौतम रोडे ने बताया कि जुड़वा बच्चों के साथ वे कैसे अपना समय बीता रहे हैं?


जुड़वा बच्चों के साथ कैसे टाइम बीता रहे हैं गौतम रोड़े?
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम रोड़े ने कहा, ''बच्चे बहुत अच्छा कर रहे हैं. जब भी हम उन्हें गोद में लेते हैं तो मैं और मेरी पत्नी लगातार मुस्कुराते रहते हैं. पेरेंट्स बनना यकीनन एक ब्लेसिंग है मैं वास्तव में इसे शब्दों में डिस्क्राइब नहीं कर सकता कि यह कैसा महसूस होता है. ये बहुत वंडरफुल है.”


 






बेटा मुंह फुलाता है और बेटी है एक्सप्रेशन क्वीन
अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए, 45 साल के एक्टर ने कहा, “मेरी बेटी लगातार कुछ शोर करती है और कई तरह के एक्सप्रेशन देती है. वह अपनी आंखें खोलती है और फिर अचानक बंद कर लेती है और उसके चेहरे पर हमेशा आधी स्माइल रहती है. कभी-कभी, वह स्ट्रेच भी हो जाती है और उसके बाद उसकी बात यह होती है कि 'मैंने बहुत काम किया है, इसलिए अब, मैं रोऊंगी.' वहीं मेरा बेटा बहुत मुंह फुलाता है जबकि मेरी बेटी एक्सप्रेशन क्वीन है. मैं अपना ज्यादातर दिन उनके साथ बिताता हूं. उनको देखता रहता हूं और उनको किस करता रहता हूं. आप बस फ्लो के साथ बहें, इसको एंजॉय करें.  उन्हें देखकर वास्तव में खुशी और संतुष्टी महसूस होती है.


कब है गौतम के जुड़वां बच्चों की नामकरण सेरेमनी
गौतम ने आगे कहा, “मैं बस उनको प्रोटेक्ट करना चाहता हूं और उनसे प्यार करना चाहता हूं.' उन्हें हर रोज देखना और अभी उनके साथ रहना एक ब्लेशिंग है. हालांकि हर कोई बच्चों को अलग-अलग नामों से बुलाता है. "नामकरण सेरेमनी सितंबर के पहले हफ्ते में होगी."






साल 2018 में गौतम और पंखुड़ी ने की थी शादी
बता दें कि गौतम रोडे और अभिनेता पंखुड़ी अवस्थी ने साल 2018 में शादी की थी. इस कपल  ने इस साल अप्रैल में अनाउंस किया था कि उनके घर किलकारी गूंजनी वाली है. इसके बाद 25 जुलाई को  पंखुड़ी ने जुड़वां बच्चों, एक लड़का और एक लड़की को जन्म दिया था


ये भी पढ़ें:-बदले-बदले लुक में नजर आईं  Uorfi Javed, बिग बॉस ओटीटी 2' विनर Elvish Yadav से है एक्ट्रेस के नए अंदाज का कनेक्शन