Shoaib Ibrahim On Son Ruhaan: टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियल लाइफ कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ काल ही में बेबी बॉय के पेरेंटस बने हैं. दीपिका की 21 जून को प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई थी और उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया था. इसके बाद उनका लाड़ला कई दिनों तक एनआईसीयू में भी रहा. कुछ दिन पहले ही ये कपल अपने बेटे को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर लाए हैं.


तब से शोएब और दीपिका लगातार अपने नन्हें प्रिंस से जुड़ी तमाम अपडेट शेयर कर रहे हैं. कपल ने हाल ही में अपने बेटे का नाम रूहान भी रिवील किया था. वहीं अब न्यू डैड शोएब इब्राहिम ने अपने दिल के टुकड़े रूहान को लेकर कई बाते की हैं.


पिता बनने के बाद शोएब इब्राहिम के अंदर कितने बदलाव आए हैं
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शोएब इब्राहिम ने पिता बनने के बाद खुद के अंदर आए बदलावों के बारे में बात करते हुए कहा, ''मैंने सीख लिया है कि उसे सेफली अपनी बाहों में कैसे उठाया जाए. मैंने यह भी सीख लिया है कि उसे डकार कैसे देनी है. मैं अब उसके कपड़े भी बदल सकता हूं. मैं यह नहीं सीख पाया कि उसके डायपर कैसे बदलें. मुझे सीखना होगा और धीरे-धीरे मैं यह करूंगा. मैं खुद में जो बदलाव देख रहा हूं उसको डिस्क्राइब करना मुश्किल होगा, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि पिता बनने का एहसास बहुत खूबसूरत है.


जब मैंने खुद दीपिका की प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी तक की चीजों का एक्सपीरियंस किया है तो मुझे एहसास हुआ है कि आप लाइफ में उनके लिए कुछ भी करें, आप उन चीजों का बदला कभी नहीं चुका पाएंगे जो आपके माता-पिता ने आपके लिए अपने जीवन में किए हैं.''


दीपिका और शोएब ने साल 2018 में की थी शादी
दीपिका और शोएब की पहली मुलाकात शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी, हुई थी. उस दौरान दीपिका पहले से शादीशुदा थीं और उनकी मैरिड लाइफ में काफी टेंशन चल रही थी. हालांकि उन्होंने साल 2015 में अपने पहले पति से तलाक ले लिया था. इसी दौरान दीपिका और शोएब को एक दूसरे से मोहब्बत हो गई.  करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी. फिलहाल ये कपल अपने प्यारे से बेटें संग पेरेंटिंग एंजॉय कर रहा है.


यह भी पढ़ें: Rashmika and Vijay: एक बार फिर साथ दिखें रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा, Chill करते हुए दोनों की फोटोज हुई वायरल