Bigg Boss OTT 2 Manisha Rani: मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के टॉप 3 में से एक थीं, वह हमेशा अपने दिल से खुलकर बोलने के लिए जानी जाती हैं. इस शो में उन्होंने लोगों को खूब एंटरटेन भी किया हैं.


महेश भट्ट के चेहरे को छूने के बवाल पर Manisha Rani ने तोड़ी चुप्पी


हाल ही में एक इंटरव्यू में मनीषा से शो में महेश भट्ट के साथ उनकी ट्रोलिंग के बारे में पूछा गया. इस बारे में बात करते हुए मनीषा ने कहा कि महेश 'एक बहुत बड़े निर्देशक हैं' और उनसे मिलना उनका सपना था. मनीषा रानी ने यह भी कहा कि उनके इरादे बहुत नेक थे. 






 


'महेश भट्ट मेरे पिता जैसे हैं'


बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के एक एपिसोड में महेश ने मनीषा रानी को गले लगाते हुए माथे पर किस किया था और सोशल मीडिया यूजर्स को यह पसंद नहीं आया. बिग बॉस ओटीटी 2 के दूसरे रनर-अप ने अब इस बात पर चुप्पी तोड़ दी है. मनीषा ने कहा कि “मैं बिल्कुल भी असहज नहीं थी, अगर लोग सोच रहे हैं कि उन्होंने मुझे गलत तरीके से छुआ, तो यह बहुत गलत है.






 


उन्होंने आगे कहा, “वह मेरे चाचा, मेरे पिता जैसे हैं. बुज़ुर्ग अक्सर युवाओं के प्रति अपने प्यार का इज़हार एक खास तरीक़े से करते हैं. उनकी बातें मुझे अच्छी लगीं. जब वो मिले तो उनके जैसे लीजेंड को देख मैं थोड़ी नर्वस हो गई थी. महेश भट्ट बहुत बड़े डायरेक्टर हैं".


पूजा भट्ट ने भी पिता के मनीषा रानी को गले लगाने पर दिया रिएक्शन


वहीं पूजा भट्ट ने शो से बाहर आने के बाद पिता महेश भट्ट के मनीषा रानी को गले लगाने पर हुई ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है. पूजा ने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए कहा, “जब मनीषा दूसरे कंटेस्टेंट्स को गले लगाती है और किस मांगती है तो किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं होती है. मुझे लगता है कि लोग भूल जाते हैं कि दुनिया हमें वैसे देखती हैं जैसे हम होते हैं... असल में दुनिया हमें वैसे नहीं देखती जैसी दुनिया है.


बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले


बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले में यूट्यूबर एल्विश यादव ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. एल्विश बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आए थे. उन्होंने ₹25 लाख का नकद पुरस्कार भी जीता. 


 


इस सीज़न के 5 फाइनलिस्ट एल्विश, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, ​​बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट थे. जबकि अभिषेक मल्हान उर्फ ​​फुकरा इंसान और मनीषा रानी फर्स्ट और सेकंड रनर-अप रहे हैं.


 


यह भी पढ़ें:  'जेल में मैंने भी टॉयलेट साफ किए, कोई काम छोटा नहीं होता'... सलमान खान ने Bigg Boss OTT 2 के मंच पर क्यों बोला ऐसा?