TMKOC Dayaben Aka Disha Vakani Love Story: सोनी सब पर प्रसारित होने वाला टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 14 सालों से नॉन-स्टॉप ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. इस फैमिली ड्रामा शो में सभी के आइकॉनिक कैरेक्टर्स हैं, जिनमें से ‘दयाबेन’ भी हैं. ‘दयाबेन’ ने अपनी आवाज और सेंस ऑफ ह्यूमर के दम पर ऑडियंस को आकर्षित किया है. हालांकि, वह पिछले 5 सालों से दूर हैं, लेकिन फैंस उनका इंतजार कर रहे हैं. ‘दयाबेन’ का आइकॉनिक रोल दिशा वकानी (Disha Vakani) ने प्ले किया था.


पर्सनल लाइफ की बात करें तो ‘दयाबेन’ उर्फ दिशा वकानी आज अपनी मैरिड लाइफ में बिजी हैं. उन्होंने मयूर पाडिया (Disha Vakani Husband Mayur Padia) से शादी की है. दोनों ने कुछ समय तक डेट करने के बाद लव मैरिज की थी. कपल की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है.


दिशा वकानी की लव स्टोरी


दिशा वकानी की पति मयूर वाडिया से मुलाकात एक काम के सिलसिले में हुई थी. पहली मुलाकात में ही दोनों को एक-दूसरे के साथ एक खूबसूरत कनेक्शन का एहसास हुआ. दिशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं, लेकिन उनके पति ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पहली नजर में ही दिशा को अपना दिल दे बैठे थे. उन्हें एहसास हो गया था कि दिशा ही वह शख्स हैं, जिनकी उन्हें तलाश थी. कपल ने एक-दूसरे को समझने के लिए थोड़ा समय लिया और फिर डेट करने लगे. दिशा ने मुंबई में गुपचुप तरीके से साल 2015 में मयूर वाडिया से शादी कर ली थी, जिसकी अनाउंसमेंट उनके भाई मयूर वकानी ने दी थी.




दिशा वकानी के पति कौन हैं?


दिशा वकानी के पति मयूर पाडिया एक्टिंग की दुनिया से कोसों दूर हैं. उनके पति एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. दिशा को दो बच्चे हैं. साल 2017 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम स्तुति है. वहीं 2022 में वह एक बेटे की मां बनी थीं. दिशा 5 सालों के गैप के बाद अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद अनाउंस किया था कि, उन्होंने ‘तारक मेहता’ शो को छोड़ दिया है.


यह भी पढ़ें- Mouni Roy Trolls: बिकिनी में टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं मौनी रॉय, लोगों ने कहा- ‘हड्डियों का ढांचा’