Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) मौत मामले में पुलिस लगातार तहकीकात कर रही है. पुलिस बीते दिन मौका-ए वारदात पर भी पुहंची थी. इस दौरान काफी छानबीन की गई और पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले. वहीं बताया जा रहा कि सुसाइड स्पॉट से पुलिस के हाथ तीन मोबाइल फोन भी लगे हैं. इनमें से एक फोन शीजान का बताया जा रहा है.

पुलिस को मौके से मिले तीन मोबाइल फोनबॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक सुसाइड स्पॉट से मिले तीन मोबाइल फोन में से एक फोन शीजान का है. पुलिस को मोबाइल फोन के व्हॉट्सएप पर आरोपी शीजान की तुनिषा और उनकी मां से चैट मिली है. पुलिस को ये भी पता चला है कि शीजान ने फोन पर अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ दो घंटे बात की थी. फिलहाल पुलिस आगे की तहकीकात में जुट गई है.

तुनिषा 24 दिसबंर को फांसी पर लटकी मिली थींबता दें कि तुनिषा अपने टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba Dastan E Kabul) के सेट के मेकअप रूम में 24 दिसंबर को फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली थीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. एक्ट्रेस की मौत के बाद उनकी मां ने शीजान पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद वालिव पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट से उसे रिमांड पर लिया था. बाद में उसकी रिमांड 30 दिसंबर तक बढ़ा दी गई थी. इस दौरान शीजान से पूछताछ में पुलिस को उसकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड का पता चला है और फोन पर कई लड़कियों से व्हॉट्सएप चैट्स की डिटेल्स भी मिली हैं. 

तुनिषा की फैमिली ने उनके आत्महत्या से किया इंकारइन सबके बीच तुनिषा की मां और फैमिली के सदस्यों ने एक्ट्रेस के आत्महत्या करने से इंकार किया है. तुनिषा के मामा ने कहा है कि उनकी हत्या हुई है और मामले की जांच सुसाइड एंगल से नहीं बल्कि मर्डल एंगल से की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:-Tunisha Sharma के सुसाइड से बहुत गुस्सा हैं ‘सलाम वेंकी’ फेम Vishal Jethwa, बोले- ‘किसी चीज के लिए इतना ऑब्सेस नहीं होना चाहिए’