Mouni Roy Bikini Photo: छोटे और बड़े पर्दे पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली मौनी रॉय को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. मौनी ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी काबिलियत साबित की है. उनकी एक्टिंग तो काबिले तारीफ है ही, साथ में उनका फैशन सेंस भी गजब का है. वह अपने बोल्ड लुक्स के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस को अपने लेटेस्ट पोस्ट के चलते बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है.


मौनी ने शेयर की बिकिनी फोटो


दरअसल, मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार और दोस्तों के साथ अबू धाबी में हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने समंदर के किनारे से अपनी एक सिजलिंग फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी है, जिसमें वह एकदम फिट लग रही हैं. उनके हाथ में व्हाइन का गिलास भी है. ब्लैक गॉगल्स लगाकर उन्होंने स्टनिंग पोज दिया.






लोगों ने एक्ट्रेस को किया बॉडीशेम


एक तरफ मौनी रॉय की इस फोटो को देख फैंस अपना दिल हार गए हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जो एक्ट्रेस को बॉडीशेम कर रहे हैं. लोग एक्ट्रेस की स्लिम बॉडी पर ट्रोलिंग कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, “हड्डियों का ढांचा लग रही है. इससे अच्छी तो नॉर्मल लड़की लगती है.” एक अन्य ने कहा, “लगता है जैसे समंदर में कोई छड़ी फंस गई हो.” एक ने कहा, “कुपोषण एड्स के लिए चाइल्ट आर्टिस्ट.” वहीं, एक ने कमेंट में लिखा, “ये हड्डियों का ढांचा कैसे जिंदा हो गया.”













 


प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार मौनी रॉय को सुपरहिट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था. फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह ‘बोले चूड़ियां’ में नजर आने वाली थीं, लेकिन इस फिल्म से वह बाहर हो गईं. एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया था, वहीं प्रोड्यूसर ने उन पर गैर-जिम्मेदाराना बिहेवियर का आरोप लगाया था.


यह भी पढ़ें- ‘ननद’ अनम की बर्थडे पार्टी में बेबी बंप छुपाती नजर आईं गौहर खान, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी का नूर