Actor Rakesh Bedi: टीवी इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों में से एक राकेश बेदी कई कॉमेडी सीरियल में कैमियो रोल्स में नज़र आ चुके हैं. राकेश सीरियल में तारक मेहता के बॉस का किरदार निभाते हैं जो कि पेशे से एक एडिटर है और तारक मेहता को छुट्टी देने में हमेशा आनाकानी करता है. हाल ही में अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो जिसे देखकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं. 


 






इंस्टाग्राम पर एक्टर राकेश बेदी ने खुलासा किया है कि वह कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश में लैंड स्लाइड में फंस गए थे और उनकी गाड़ी के सामने अचानक से काफी बड़ा पत्थर आ गया था. उस पत्थर को हटाने की कोशिश करते समय उनकी एक उंगली भी टूट गई थी. 


हिमाचल लैंड स्लाइड में मरते-मरते बचे एक्टर राकेश बेदी


सोमवार देर रात इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में राकेश ने कहा, "आपने सुना होगा कि कैसे शिमला, हिमाचल प्रदेश सभी भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित हैं. इतने बड़े पहाड़ भारी मात्रा में नीचे आ रहे हैं. सड़कें और गलियां सब ठप हैं, बहुत सारी गाड़ियाँ हैं" पहाड़ों में फंस गए हैं. मैं दो सप्ताह पहले सोलन गया था, हम लौट रहे थे, तो हमें बताया गया कि रास्ता लैंड स्लाइड के कारण बंद हो गया है और हमें शॉर्टकट लेना चाहिए".


टूटी ऊंगली... एक्टर ने बताया डरावना किस्सा...


उन्होंने आगे कहा, "जब हमने शॉर्टकट लिया, तो हमारे ठीक सामने एक बड़ा पत्थर गिरा. भगवान का शुक्र है कि वह हमारी कार पर नहीं गिरा, नहीं तो मैं भी गिर जाता. गाड़ी से उतरकर जब मैंने उस पत्थर को हटाने की कोशिश की तो वह मेरी उंगली पर वापस लुढ़क गया. मेरी उंगली में बहुत चोट लगी थी और उंगली का आधा हिस्सा लटक गया था. 


एक्टर ने बताया कि यह बहुत गंभीर चोट थी. यह अब काफी हद तक ठीक हो गई है. अगर यह थोड़ी बड़ी चोट होती, उंगली मेरे हाथ से दूर हो गई होती. बाद में जेसीबी मशीन की मदद से सड़क साफ की गई" उन्होंने भूस्खलन के कारण पहाड़ों में फंसे सभी लोगों को कहा कि वह उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं. 


 


हाल ही में राकेश बेदी फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आए थे. उन्होंने सनी देओल की गदर 2 में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जो फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. राकेश टीवी पर लोकप्रिय कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं और तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी नजर आते हैं. 


 


यह भी पढ़ें: Sakshi Chopra: बिग बॉस 17 में तड़का लगाने आएंगी रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा, फैशन सेंस पर फिदा हो जाते हैं फैंस