एकता कपूर का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. शो का दूसरा सीजन आने वाला है. स्मृति ईरानी इस शो में तुलसी का रोल प्ले करेंगी. शो को लेकर अब अनुपमा फेम एक्टर सुधांशू पांडे ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि वो इस शो का हिस्सा बनना पसंद करेंगे.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी को लेकर सुधांशू पांडे ने कहा ये

जूम से बातचीत में सुधांशू पांडे ने कहा कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने कई स्टार्स क्रिएट किए. सुधांशू पांडे ने कहा, 'ये एक आइकॉनिक शे था. इस शो ने कई स्टार्स क्रिएच किए, जिन्हें हम आज जानते हैं. मैं ऐसे शो का हिस्सा बनना पसंद करूंगा.'

सुधांशू पांडे ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं शो नहीं देखता था मैं जो भी छोटे क्लिप्स देखे उनमें स्मृति ईरानी बहुत अच्छी थीं. स्मृति ईरानी जो भी बोलती हैं. उनके अंदर ठहराव है. ये ठहराव उनकी परफॉर्मेंस में भी दिखता है. वो चीज मुझे उनकी बहुत पसंद आती है. इसीलिए मैं ये कह सकता हूं कि वो मेरी फेवरेट हैं.'

बता दें कि सुधांशू पांडे टीवी के फेमस एक्टर हैं. वो शो अनुपमा के लिए जाने जाते हैं. इस शो में उन्होंने वनराज का रोल प्ले किया था. वो शो में रुपाली गांगुली के अपोजिट रोल में थे. उनका कैरेक्टर ग्रे था. उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया. हालांकि, सुधांशू ने बीच में ही शो छोड़ दिया था. सुधांशू के शो छोड़ने की वजह से फैंस बहुत उदास हुए थे. 

इसके बाद सुधांशू को करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स में देखा गया. इसमें उन्हें पसंद किया गया था.

ये भी पढ़ें- Aly Goni Wedding Plans: जैस्मिन भसीन कब शादी कर रहे हैं अली गोनी? एक्टर बोले- कोई प्लान नहीं है