अली गोनी इन दिनों लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रहे हैं. शो का ग्रैंड फिनाले आने वाला है. शो में वो अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. अली गोनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहते हैं. वो एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के साथ रिलेशनशिप में हैं.

अली गोनी ने शादी को लेकर क्या कहा? 

टेली टॉक से बातचीत में अली गोनी ने बताया कि लाफ्टर शेफ के बाद से अब वो घर पर खाना बनाना एंजॉय करते हैं. अली ने बताया कि जैस्मिन भी अब उनकी सराहना करती हैं. अली ने बताया कि वो अब शेफ बन गए हैं. 

इसके बाद अली ने जैस्मिन संग शादी को लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, 'अभी शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है. इसे लेकर कोई देरी नहीं है. भगवान देरी कर रहे हैं. किसी की दुआएं हैं. जब वो चाहेंगे तब वो होगा. हम बिल्कुल अल्लाह पर रखते हैं हर चीज. कोई प्लान नहीं. कुछ नहीं सोचा है. मैं हर चीज में बोलता हूं इंशाअल्लाह.'

मालूम हो कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन शो बिग बॉस में नजर आए थे. बिग बॉस से पहले वो अच्छे दोस्त थे. अली ने जैस्मिन के लिए ही शो में एंट्री ली थी. शो में आने के बाद दोनों को एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास हुआ. अली ने शो में ही जैस्मिन को प्रपोज किया था. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. 

अली गोनी और जैस्मिन भसीन लंबे समय से साथ में हैं. उन्हें साथ में पार्टी करते हुए और वेकेशन एंजॉय करते हुए देखा जाता है. अब दोनों लिवइन में रह रहे हैं. हाल ही में अली ने इस बारे में बात की थी. अक्सर उनकी शादी को लेकर खबरें आती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कोई ड्रम में भर रहा है..’, शादी नहीं करना चाहता 'बिग बॉस' का ये कंटेस्टेंट, सता रहा है डर