छोटे पर्दे पर कई ऐसे सेलेब्स हैं जो कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.काफी वक्त से ये सितारे टीवी से गायब थे. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम स्मृति ईरानी का है, वो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीजन 2 से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं.

इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीवी की 'कुमकुम' यानी जूही परमार भी अपना कमबैक करने जा रही हैं और वो कहानी हर घर की में नजर आएंगी.मेकर्स ने हाल ही में 'कहानी हर घर की' का प्रोमो शेयर किया है. जूही प्रोमो में काफी गंभीर मूड में दिखाई दे रही हैं.

कुमकुम का दिखा अलग अंदाज

प्रोमो में जूही कहती नजर आ रही हैं कि वो लोगों के सामने ऐसे मुद्दे पेश करेंगी, जो हर घर का हिस्सा है, लेकिन उसके बारे में कोई बात नहीं होती है. जूही इस शो को होस्ट करती हुई नजर आने वाली हैं. टीवी की 'कुमकुम' का लेटेस्ट शो के प्रोमो में काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है.

मालूम हो पिछले कुछ महीनों से टीआरपी लिस्ट में 'अनुपमा' कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. शो ने नंबर वन का पोजिशन भी खो दिया है. इसी बीच अब टीवी की तुलसी और कुमकुम वापसी कर रही हैं. ऐसे में लोगों को 'अनुपमा' की फिक्र सताने लगी है.

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी हर घर की' के प्रीमियर के बाद टीआरपी लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.ये भी कहा जा रहा है कि इन दो शो के बाद 'अनुपमा' की टीआरपी में और बदलाव हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-'काश मैंने ये बात पहले सुनी होती', पिता सलीम की सीख को याद कर सलमान खान ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट