सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ से फेम पाने वाले शिव ठाकरे अब अक्सर लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक्टर 35 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी भी कुंवारे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की और कहा कि वो शादी नहीं करना चाहते, क्योंकि उन्हें डर लगता है.

शादी से डर लगने लगा है - शिव ठाकरे

शिव ठाकरे ने फिल्मी ज्ञान से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे तो शादी से डर लगने लगा है. क्योंकि ये लड़कों का कर्मा है, दरअसल अभी जो हो रहा है ना लड़कों के साथ वो सालों पहले हमारे पूर्वजो ने लड़कियों के साथ किया था. लोग सोच रहे हैं कि लड़कों के साथ बुरा हो रहा है, कोई ड्रम में डाल रहा है, लेकिन ये तो सालों से लड़कियों के साथ हो ही रहा है. तो ये कर्मा ही है..’ बता दें कि ड्रम की बात से शिव का इशारे मेरठ वाली मुस्कान पर था. जिसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी.

डेजी शाह संग जुड़ चुका है शिव का नाम

शिव ठाकरे अक्सर एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर डेजी शाह संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं. कई बार वो साथ में पार्टी करते हुए भी स्पॉट हो चुके हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी वो फोटोज और रील्स शेयर करते रहते हैं. हालांकि इन दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा दोस्ती का ही नाम दिया है.

बिग बॉस 16’ से मिला था फेम

बता दें कि शिव ठाकरे ‘बिग बॉस 16’ में नजर आए थे. जहां उनकी दोस्ती फिल्ममेकर साजिद खान और एक्ट्रेस निम्रत कौर से काफी अच्छी थी. शो के बाहर भी अक्सर ये मिलते हुए नजर आते हैं. इस शो से शिव ठाकरे को खूब फेम मिला था. इसके बाद वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आए थे. इसमें एक्टर का जुनून देख हर कोई उनका फैन बन गया था.

ये भी पढ़ें -

‘पोस्टर में नाम तक नहीं है..’, ‘सैयारा’ में कम्पोजर्स को क्रेडिट नहीं मिलने पर तनिष्क बागची ने जताई नाराजगी