Shyam Pathak In Hollywood Movie: टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों काफी विवादों में है. शो के अधिकतर पुराने कलाकार शो छोड़कर जा चुके हैं. करीब 14 साल से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले इस शो के सभी कलाकारों को फैंस का भरपूर प्यार मिला है. चाहे वो जेठालाल हो या पोपटलाल सभी को फैंस पहचानते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि तारक मेहता शो के एक कलाकार को हॉलीवुड का टिकिट भी मिला था. नहीं तो हम आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें पोपटलाल गजब एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. तारक मेहता में पोपटलाल का किरदार अभिनेता श्याम पाठक (Shyam Pathak) ने निभाया था. 


श्याम पाठक को तारक मेहता के पोपटलाल के रोल से घर-घर में पहचान मिली है. उनकी फैन-फॉलोइंग भी जबरदस्त है. श्याम पाठक टेलीविजन से पहले वो हॉलीवुड फिल्म में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. एक्टर ने खुद फिल्म में अपने रोल का एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया था. बता दें कि, श्याम पाठक चाइनीज फिल्म 'लस्ट, कॉशन' में नजर आ चुके हैं. फिल्म में उनका किरदार पोपटलाल से काफी अलग था. इतना ही नहीं फैंस श्याम पाठक को सीन में फरॉर्टेदार अंग्रेजी बोलते हुए देखकर हैरान रह गए थे. फिल्म में श्याम ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ स्क्रीन शेयर की थी. 






2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में पोपटलाल को देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था. सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. यूजर्स ने उन्हें बोर्न एक्टर बताया. ज्यादातर फैंस को श्याम पाठक का ये अंदाज काफी पसंद आया और उनसे अलग तरह के रोल करने की इच्छा भी जताई थी. हालांकि कुछ फैंस उन्हें तारक मेहता शो में पोपटलाल के किरदार में भी देखना चाहते थे.