Ram Kapoor Unknown Facts: राम कपूर (Ram Kapoor) ने अपने करियर में बड़े अच्छे लगते हैं, कसम से और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे कई शोज में काम करके अपने हुनर को जगहारि किया है. सिर्फ छोटे पर्दे पर ही नहीं बल्कि राम कपूर बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुके हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ राम कपूर जिस चीज को लेकर सबके ज्यादा सुर्खियों में रहे, वो था उनका ट्रांसफॉर्मेशन. राम कपूर ने फैट टू फिट होकर हर किसी का दिल जीत लिया.राम कपूर ने अपनी फिटनेस पर लंबे वक्त तक काम किया, अक्सर वो अपनी वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करते रहते थे. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको राम कपूर से जुड़े कुछ अनसुने किस्से को बताने जा रहे हैं.


राम कपूर (Ram Kapoor) बेशक टीवी का बड़ा नाम हैं, लेकिन उन्हें खुद टीवी देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. इस बात का खुलासा राम कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. राम कपूर सबसे ज्यादा सुर्खियों तब आ गए थे, जब उन्होंने बड़े अच्छे लगते हैं शो में साक्षी तंवर के संग रोमांटिक सीन्स दिए थे. इस शो से राम कपूर को खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. बॉलीवुड फिल्म हमशक्ल में भी राम कपूर की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. एक्टिंग के अलावा राम कपूर टीवी के रियलिटी शो राखी का स्वयंबर भी होस्ट कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें:- Thank God को लेकर गहराया विवाद, अजय देवगन और सिद्धार्थ की फिल्‍म पर बैन लगाने की उठी मांग


बेटी के एक सवाल ने राम कपूर का छुड़ाया धूम्रपान


बता दें कसम से (Kasamh Se) सीरियल में जय वालिया की भूमिका निभाकर राम कपूर हर किसी के दिलों पर छा गए थे. राम कपूर सिर्फ शानदार एक्टर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन और बिंदास डैड भी हैं. राम कपूर पहले एक दिन में करीब 50 सिगरेट पी जाते थे, लेकिन एक दिन उन्होंने खुद से ही धूम्रपान छोड़ दिया. इसके पीछे की वजह ये थी कि उनकी बेटी सिया ने उनसे पूछा था कि आखिर वो इतनी सिगरेट क्यों पीते हैं? बेटी के ऐसे सवाल पूछने के बाद राम कपूर ने ठान लिया कि वो कभी सिगरेट नहीं पीएंगे.


ये भी पढ़ें:- Neelkamal Singh के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ 'रोगी कमरिया के', 24 घंटे में तोड़ डाले व्यूज के सभी रिकॉर्ड