Dipika-Shoaib Son Ruhaan on Eid: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन अपने बेटे रूहान के साथ पेरेंटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रहे हैं. कपल अपने बेटे और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट हमेशा फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. वहीं ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर, शोएब ने बेटे रूहान के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है और साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने इसे कैसे मनाया. वहीं दीपिका ने पिता और बेटे की बॉन्डिंग पर रिएक्ट किया है.


शोएब ने अपने बेटे संग तस्वीर की शेयर
अपने तीन महीने के बेटे रूहान के साथ ईद मनाने की झलक देते हुए, शोएब ने अपने लाडले के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. अजूनी एक्टर ने 28 सितंबर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने बच्चे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी. तस्वीर में, शोएब ने पीच कलर का कुर्ता पहना हुआ है, जबकि उनके बेटे रूहान पिंक कलर के कुर्ते में बेहद क्यूट लग रहे हैं.. शोएब और दीपिका का तीन महीने का बेटा अपने पिता की गोद में आराम से बैठा हुआ बहुत प्यारा लग रहा है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए शोएब ने कैप्शन में लिखा, "हमारी तरफ से ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक सबको."




वहीं दीपिका ने भी पति शोएब द्वारा शेयर की गई फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और बाप-बेटे की जोड़ी के लिए "माशाअल्लाह" लिखा है.




21 जून को दीपिका और शोएब ने बेटे का किया था वेलकम
बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 21 जून को अपने बेटे का वेलकम किया था. एक्ट्रेस  की प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई थी. इसके बाद कुछ दिन तक कपल का नन्हा प्रिंस अस्पताल के एनआईसीयू में भी रहा. वहीं घर आने पर दीपिका और शोएब ने अपने बेटे का यूनिक तरीके से नाम रिवील भी किया था. इस दौरान कपल ने अपने लाडले को पहले तीन महीनों तक कैमरे से दूर रखा. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने बेटे रूहान का चेहरा रिवील किया था.


 शोएब-दीपिका वर्क फ्रंट
शोएब इब्राहिम के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपना शो अजूनी खत्म किया है और फिलहाल ब्रेक पर हैं. हालांकि, वह म्यूजिक वीडियो करते रहते हैं. हाल ही में रश्मि देसाई के साथ शोएब एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. वहीं दीपिका कक्कड़ काफी समय से टीवी से दूर हैं. हालांकि वे अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं.