When Shakti Kapoor Tried To Impress Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो की जान हैं.  वो शो में बैठकर सिर्फ हंसती ही हैं और सभी खुश हो जाते हैं. अर्चना पूरन सिंह कॉमेडी शो का हिस्सा बनने से पहले फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने कई एक्टर्स के साथ काम किया है. एक बार द कपिल शर्मा शो में शक्ति कपूर आए थे. जिन्होंने शो में खुलासा किया था कि एक बार उन्होंने अर्चना पूरन सिंह को इंप्रेस करने की कोशिश की थी.

शक्ति कपूर ने कपिल शर्मा से बात करते हुए कहा था- अर्चना को अंडरएस्टिमेट मत कीजिएगा. उनके बाद मड आइलैंड में दो बंगले हैं. बहुत समय पहले अग्निपथ में हमने एक गाना साथ में किया था. वो अभी भी फायरक्रैकर है तो सोचिए पहले कैसी होंगी. मैंने उन्हें इंप्रेस करने की एक बार कोशिश की थी.

शक्ति कपूर करना चाहते थे इंप्रेसशक्ति कपूर ने कहा- मैंने इनडायरेक्टली अर्चना को इंप्रेस करने की कोशिश की थी, पर इनका हाथ बहुत तगड़ा था. जब आप उनसे हाथ मिलाएंगे तो 6 पठानों की एनर्जी महसूस करेंगे. उनसे कोई पंगा नहीं ले सकता है. परमीत को हैट्स ऑफ.

शक्ति कपूर ने की थी मददअर्चना पूरन सिंह ने अपनी व्लॉग में शक्ति कपूर को लेकर एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने फाइनेंशियली उनकी मदद की थी. उन्होंने बताया था कि फ्लैट खरीदने के लिए मुझे पैसों की जरुरत थी. उन्होंने मुझे बिना किसी हैसिटेशन के 50 हजार रुपये दिए थे.

बता दें हाल ही में शूटिंग के दौरान अर्चना का सीरियस एक्सीडेंट हो गया था. उनका हाथ टूट गया था. जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई है. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. जहां पर कलाई के फ्रैक्चर की उनकी सर्जरी हुई है. उन्होंने अपने व्लॉग में अपना हेल्थ अपडेट दिया था. फैंस को अर्चना की बहुत चिंता हो रही थी. मां की चोट के बारे में पता चलने पर उनके बेटे भी परेशान हो गए थे.

ये भी पढ़ें: Sky Force Box Office Collection Day 7: 'स्काई फोर्स' बनने वाली है बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी, 4 साल से तरस रहे थे अक्षय कुमार