Sky Force Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स की रिलीज के आज 7 दिन पूरे हो चुके हैं. 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई एयर स्ट्राइक पर बनाई गई ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर ऑडियंस को थिएटर्स में खींचने में सफल रही है.
हालांकि, उसके बाद के दिनों में फिल्म की कमाई थोड़ी घटी लेकिन फिल्म का कलेक्शन फिर भी उम्मीदों पर खरा उतरता रहा. अब जब फिल्म को सिनेमाहॉल में एक हफ्ता हो चुका है तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आज 10:40 बजे तक कितनी कमाई कर ली है, ये जानते हैं.
स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मैडॉक फिल्म्स की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती 4 दिनों में 81.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था.
इसके बाद के 3 दिनों में फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है और टोटल कमाई कितनी हो चुकी है, ये जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं.
बता दें कि आज और पिछले 2 दिनों के आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और फाइनल नहीं हैं इनमें बदलाव हो सकता है.
| दिन | कमाई (करोड़ रुपये में) |
| पहला दिन | 15.30 |
| दूसरा दिन | 26.30 |
| तीसरा दिन | 31.60 |
| चौथा दिन | 8.10 |
| पांचवां दिन | 5.75 |
| छठवां दिन | 6 |
| सातवां दिन | 5.50 |
| टोटल | 98.55 |
100 करोड़ी होने के नजदीक स्काई फोर्स
अक्षय कुमार के खाते में काफी समय से कोई 100 करोड़ी फिल्म नहीं आई है. 2023 की ओएमजी 2 ने करीब 150 करोड़ के ऊपर कमाए थे. लेकिन ये अक्षय की फिल्म नहीं थी, उनका फिल्म में सिर्फ कैमियो था.
अगर उनकी पिछली 100 करोड़ी फिल्म की बात करें तो सही मायने में वो 2021 की सूर्यवंशी है जिसने इंडिया में करीब 195 करोड़ रुपये कमाए थे. अब स्काई फोर्स से उनका ये सूखा भी 4 साल बाद खत्म होने वाला है.
देवा से होगा स्काई फोर्स को नुकसान?
शाहिद कपूर की मच अवेटेड एक्शन फिल्म देवा को कल यानी 31 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर बज अभी से बन चुका है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है.
स्काई फोर्स अभी तक सिनेमाहॉल में अकेली बड़ी फिल्म थी लेकिन देवा के आने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है.
स्काई फोर्स का बजट और स्टारकास्ट
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान के साथ फिल्म में डायना पैंटी भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म को करीब 160 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. निर्देशन की कमान संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने संभाली है.
और पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 16: समय रैना ने बिग बी से मांगा 'प्रॉपर्टी में हिस्सा', वायरल है वीडियो