Kaun Banega Crorepati 16: कौन बनेगा करोड़पति टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे नामी क्विज शो में से एक है. शो में कई लोग आए जो अपने ज्ञान से झटके में लखपति और करोड़पति बने और अपने सपनों को पूरा किया. शो में कई बार सेलिब्रिटी गेस्ट भी आते हैं. इस बार शो में यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना, तन्मय भट्ट और भुवन बाम 'कौन बनेगा करोड़पति' में नजर आने वाले हैं. शो में वो अमिताभ बच्चन संग मस्ती करते दिखेंगे.
इस बीच शो का प्रोमो जारी किया गया. प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब कॉमेडियन आएं और मजाक-मस्ती न हो ऐसा कैसे हो सकता है.
चलिए आपको दिखाते हैं आखिर अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्या कहा कि समय रैना ने सरेआम बिग बी से प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग लिया. देखिए समय की बिग बी संग मजाक-मस्ती की झलक.
शो में समय रैना, तन्मय भट्ट, भुवन बाम और काम्या जानी मेहमान बनकर पहुंचने वाले हैं. शो का प्रोमो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कॉमेडियन समय रैना अपने मजाकिया अंदाज में अमिताभ बच्चन संग मस्ती करते दिखे.
बता दें कि समय रैना सोशल मीडिया का जाना माना नाम हैं. उनकी 'हाजिर जवाबी' से तो हर कोई वाकिफ है. शो में समय रैना अमिताभ से उनका फेमस डायलॉग रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह बोलने के लिए कहते हैं. अमिताभ ये बोलते भी हैं तो इस पर समय का हाजिर जवाब सभी को हैरान कर गया और अमिताभ बच्चन खुद को हंसने से नहीं रोक पाए. समय कहते हैं, 'आपने बेटा बना ही दिया है तो प्रॉपर्टी में थोड़ा हिस्सा भी दे दीजिए.'
इसी के साथ समय ने ये भी बताया कि उन्होंने अमिताभ के जुहू वाले बंगले 'जलसा' में घुसने की कोशिश की थी लेकिन सुरक्षा गार्डों ने उन्हें भगा दिया था. ये भी पढ़ें- TRP में अनुपमा और उड़ने की आशा के बीच कड़ी टक्कर, नंबर 1 पर पहुंचा कौनसा शो? ये है रिपोर्ट कार्ड