सोनी सब पर आने वाला शो बालवीर बच्चों का पसंदीदा हुआ करता था. इस सीरियल ने बच्चों का खूब मनोरंजन किया है. इस शो के न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी फैन हैं. यही वजह है कि आज भी शो से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स वायरल होते रहते हैं. ऐसे में शो में नजर आने वाली एक फीमेल चाइल्ड आर्टिस्ट पर भी लोगों की नजर पड़ी. आपको बता दें कि वह छोटी बच्ची अब पहले जैसी नहीं रही है.


अगर आप इस शो के फैन रहे हैं तो आपको शो में नजर आने वाली बालवीर की दोस्त मेहर डालगी का किरदार जरूर याद होगा. इस शो में उन्होंने खूबसूरत और मासूम लड़की का किरदार निभाया था. इस किरदार को निभाने वाली बच्ची कोई और नहीं बल्कि अनुष्का सेन थीं.





हालांकि, शो की मेहर यानी अनुष्का अब न सिर्फ बड़ी ब्लकि बेहद ग्लैमरस दिखने लगी हैं. अनुष्का सेन की कई तस्वीरें आपको उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर देखने मिल जाएंगी. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी एक से एक तस्वीरों से फैंस को लुभाने का काम करती हैं. इन दिनों तो वह मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. इस ट्रिप से उन्होंने कई झलकियां साझा की हैं. कुछ में वह घोड़े पर सवार होकर सैर करती नजर आ रही हैं तो किसी में वह पूल में अपना क्वालिटी समय बिता रही हैं. बताते चलें कि अनुष्का होली के मौके पर भी मालदीव में ही थीं.





हालांकि, इस दौरान भी उन्होंने अपने त्योहार को मनाने का मौका हाथ से नहीं जाने दिया. उन्होंने अपनी कई रंग से सराबोर झलकियां साझा की हैं. कई जगह उनके बिकिनी लुक भी हमें देखने मिले. उनकी इन तमाम तस्वीरों पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. हर कोई बढ़ती उम्र में उनके ग्लैमर से मंत्रमुग्ध हो रहा है. खास बात यह है कि लोग आज भी उन्हें उनके रोल नेम किरदार यानी मेहर कहकर ही बुला रहे हैं. अनुष्का सेन ने पिछले साल रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया था. हालांकि, उन्हें असल पहचान साल 2012 में आए शो बालवीर से ही मिली है.


यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने होली पर रेड फ्लोरल ड्रेस में ढाया था कहर, अब इसकी कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश


सलमान खान की मुन्नी ने शेयर की अपनी तस्वीर, हर्षाली मल्होत्रा के इस अंदाज पर फिदा हो गए फैंस