तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले 13 सालों से आ रहा है और ये बात हम अच्छी तरह समझ चुके हैं कि जेठालाल अगर किसी के लिए आहें भरते हैं तो वो हैं बबीता जी. बस एक बार जो बबीता जी उनके सामने आ जाए तो बस मानो जेठालाल का वक्त वहीं थम जाता है. लेकिन इस बार बबीता जी से जेठालाल का बतियाना उन्हें भारी पड़ने वाला है क्योंकि इस बार उनकी खबर लेंगे बापूजी. 


बापूजी से फिर पड़ेगी डांट
जेठालाल अपने बापूजी से कितना डरते हैं ये तो आप जानते ही हैं. उनकी एक आवाज़ पर ही जेठालाल का दम निकल जाता है. इस बार तो बड़ी गड़बड़ होने वाली है. जेठालाल बालकनी पर आए तो थे सूरज को पानी देने लेकिन उन्हें दीदार हो गए बबीता जी के... और जब बात बबीता जी से हो रही हो तो फिर वो सब कुछ भूल जाते हैं. बबीता से बात करते करते वो ये भी भूल गए कि बापूजी घर से बाहर हैं और बार-बार घर की घंटी बजा रहे हैं. 






दरवाज़ा जब काफी देर तक नहीं खुला तो बापूजी का गुस्सा बढ़ गया और वो सीढ़ियां उतरकर नीचे कम्पाउंड आए और जेठालाल को जोरदार डांट पड़ी. वहीं मजा तब दोगना हुआ जब जेठालाल ने दरवाजा खोला और बापूजी घर के अंदर आए.


पोम पोम की हुई गोकुलधाम से विदाई
वहीं पोम पोम का चैप्टर अब हंसी खुशी खत्म हो गया. टप्पू सेना ने सभी को सच बता दिया. जिससे सोसायटी वाले उनसे काफी नाराज हुए लेकिन हमेशा की तरह उन्हें देर से ही सही बात समझ में आ गई. इसके बाद पोपटलाल ने टप्पू सेना को माफ कर दिया.


ये भी पढ़ेंः माधुरी के ठुमकों पर फिदा हुए जैकी श्रॉफ, इस सुपरहिट गाने पर किया रोमांटिक डांस


ये भी पढ़ेः बप्‍पी लहिरी को ऐसे आया था डिस्को डांसर गाने का आइडिया, इंडिया गॉट टैलेंट पर आई बप्पी दा की बेटी रीमा लहिरी ने किया रिवील