आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. वह जितनी बेहतरीन एक्टिंग करती हैं उतनी ही स्टाइलिश भी हैं. अपने फैशन सेंस से वह हर बार इस बात को साबित भी करती हैं. अब होली का ही मौका ले लीजिए, जब सारे जहां के लोग रंग से रंगे नजर आ रहे थे. आलिया भट्ट भी लाल रंग में रंगी थी, लेकिन गुलाल से नहीं बल्कि अपने यूनीक आउटफिट से.


जी हां, आलिया भट्ट ने हाल ही में रेड फ्लोर मिनी ड्रेस पहन कर इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें वह बेहद ही कलरफुल नजर आईं, जिसमें वह फैशन आइकन लग रही थीं. उन्होंने स्ट्रैपलेस रेड रोज फ्लोरल प्र‍िंट मिनी ड्रेस पहनी थीं. इसके साथ ही आलिया ने ब्लेजर कैरी किया था. इस पूरे लुक में वह आउटस्टैंडिंग लग रही थीं. उनकी तस्वीरें देख फैंस होली के दिन आहें भरने लगे थे. आलिया का यह आउटफिट इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर लेबल Magda Butrym ब्रांड का था.





ड्रेस और ब्लेजर का यह कॉम्बीनेशन आल‍िया ने परफेक्टली कैरी किया था. जाहिर सी बात है आलिया का यह लुक जब इतना चर्चा में रहा तो इसकी कीमत भी कोई मामूली तो होगी नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ड्रेस की कीमत इस ब्रांड के ऑफिशियल साइट पर 1,41,072 रुपए दी गई है. वहीं आल‍िया के मैचिंग टक्सीडो स्टाइल ब्लेजर की कीमत 1,52,479 रुपए दी गई है. कुल मिलाकार आलिया का यह ओवरऑल लुक करीब 2,93,551 रुपए का है. बताते चलें कि 17 मार्च 2022 को आलिया भट्ट 'धर्मा प्रोडक्शन' के सीईओ अपूर्व मेहता के ग्रैंड बर्थडे बैश में पहुंची थीं. इसे प्रोड्यूसर करण जौहर ने होस्ट किया था. बाद में आलिया ने इस लुक को होली के मौके पर शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस अपनी हालिया रिलीज फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए सुर्खियों में चल रही थीं. वहीं अब वह जल्द ही आरआरआर और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.


यह भी पढ़ें- तारक मेहता का उल्टा चश्माः जेठालाल बबीता जी से कर रहे थे बात, बापूजी का बिगड़ा मिजाज!


कंगना रनौत ने 'लॉक अप' में की मुनव्वर फारुकी के गेम की तारीफ, साथ में दे डाली ये वॉर्निंग