Salman Khan And Ayush Sharma: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman khan) इन दिनों अपनी फिल्म अंतिम को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में उनकी बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) के पति आयुष शर्मा (Ayush Sharma) ने नेगेटिव रोल निभाया है. हाल ही में सलमान अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए आयुष के साथ कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) पर पहुंचे. जहां दोनों ने जमकर मस्ती की और कपिल के साथ खूब ठहाके लगाए, इस बीच कपिल ने सलमान और आयुष के बीच जीजा-साले के रिश्ते को लेकर मजेदार सवाल भी दाग दिए. 


आयुष-अर्पिता में किसका साथ देते हैं सलमान?


कपिल शर्मा ने अपने ही अंदाज में सलमान खान से कहा कि भाई आज जब आप दोनों एक साथ आएं हैं तो दर्शक जानना चाहते हैं कि आपके बीच कैसा रिश्ता है. इसके बाद उन्होंने सवाल किया कि "जब अर्पिता और आयुष के बीच में झगड़ा हो जाता है तो सलमान खान किसका साथ देते हैं?" इस पर आयुष ने बड़ा है दिलचस्प जवाब दिया उन्होंने कहा कि "पहले मुझे लगा कि भाई तो अर्पिता का ही साथ देंगे. लेकिन भाई ने आधे घंटे की बातचीत में पहले आधे घंटे अर्पिता की टीम थे और फिर उन्होंने वहीं स्टोरी घुमाकर मेरी ओर से सुना दी. इसके बाद हमारा झगड़ा तो खत्म हो गया लेकिन ये समझ नहीं आया कि हम दोनों में से विजेता कौन रहा?"



इसके बाद कपिल ने उनसे पूछा कि "क्या कभी अर्पिता ने ये कहा है कि मेरे भाई के लिए लड़की देखो?" इस पर आयुष ने बताया कि "जब हमने शादी के बारे में डिस्कस किया तो मैंने पूछा कि कही तुम्हारे घर में वो कल्चर तो नहीं है कि पहले बड़े की शादी हो उसके बाद तुम्हारी" तो इस पर अर्पिता ने कहा कि "बेटा देखो अगर हम भाई की शादी का इंतजार करेंगे तो हम ही बूढ़े हो जाएंगे. इसलिए हम शादी करते हैं. भाई अपना देख लेंगे." 


यह भी पढ़ेंः


जब Saif Ali Khan की एक्स वाइफ Amrita Singh ने कहा था, बच्चे पैदा करके करियर में रुकावट नहीं डालना चाहती मैं


Rakul Preet Singh ने Jackky Bhagnani के साथ अपनी शादी की योजना को लेकर की बात