Rubina Dilaik Twins : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है. रुबीना और उनके पति अभिनव अक्सर अपनी बेटियों के साथ समय बिताते नजर आते हैं. इन दिनों कपल अपनी बेटियों के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच अभिनव ने इधा और जीवा की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. 



3 महीने की हुई रुबीना दिलैक की बेटियां

दरअसल, रुबीना दिलैक की बेटियां आज यानी 27 फरवरी को पूरे तीन महीने की हो गई हैं. इस खुशी में रुबीना के पति अभिनव ने अपनी बेटियों का झलक फैंस को दिखाई है. अभिवन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लाडलियों की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रुबीना और अभिनव की ट्विन्स इधा और जीवा बीच के किनारे आराम फरमाती नजर आ रही हैं. दोनों इस दौरान ट्विनिंग करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- चिलिंग लाइक ए बॉस...E & J आज तीन महीने की हो गईं'. हालांकि इस तस्वीर में कपल की बच्चियों का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. 



रुबीना ने शेयर की ये प्यारी तस्वीर
सिर्फ पापा ही नहीं बल्कि मॉमी रुबीना ने भी अपनी बेटियों के तीन महीने पूरे होने पर पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में कपल अपनी एक-एक बेटियों को लिए नजर आ रहा है. इस दौरान इधा और जीवा ने मेचिंग फ्रॉक पहने नजर आ रही हैं. वहीं, रुबीना व्हाइट मेक्सी ड्रेस में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. अभिनव शुक्ला भी बेटियों और वाइफ के साथ ट्विनिंग करते दिख रहे हैं. 





शादी के 5 साल बाद पेरेंट्स बना कपल


बता दें कि, रुबीना दिलैक बेटियों के जन्म के बाद से ही टीवी से दूर हैं. वो अपने सोशल मीडिया और व्लॉग के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. रुबीना और अभिनव शादी के 5 साल बाद बेटियों के जन्म से बेहद खुश हैं और सारा टाइम अपनी बेटियों को ही दे रहे हैं. फिलहाल कपल ने अपनी बेटियों का चेहरा रिवील नहीं किया है. लेकिन फैंस उनकी लाडलियों को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Pankaj Udhas Funeral: पंकज उधास के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे सेलेब्स, नम आखों से दी गजल गायक को श्रद्धांजली