Pankaj Udhas Funeral: पंकज उधास के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे सेलेब्स, नम आखों से दी गजल गायक को श्रद्धांजली
पंकज उधास के निधन की जानकारी उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी थी. आज गजल गायक का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले उनके अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके घर पर रखा गया है.
वहीं पंकज उधास का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो उनकी बेटी नायब बेहद भावुक हो गईं. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. पिता के जाने के गम में नायब टूट गई हैं.
पंकज उधास के अंतिम दर्शनों के लिए शंकर महादेवन भी गजल गायक के घर पहुंचे थे.
शंक महादेवन ने नम आंखों से पंकज उधास को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की.
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने भी पंकज उधास के आवास पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर के दर्शन किए.
मीडिया से बात करते हुए जाकिर ने दिवंगत गजल गायक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्हें एक उम्दा शख्स और गायक बताया और कहा कि वे ईश्वर से दुआ करते हैं कि इस दुख को सहने की शक्ति उनके परिजनों को दें.
दिगग्ज गायक के अंतिम दर्शनों के लिए परिवार, मित्र और तमाम सेलेब्स पहुंच रहे हैं. सिंगर की पार्थिव देह को देख हर किसी की आंखें नम हो रही हैं.
बता दें कि दिवंगत गजल गायक की बेटी नायब ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि पंकज उधास का अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर 3 बजे से 5 बजे के बीच मुंबई के वर्ली स्थित हिंदू क्रिमेटोरियम में होगा.