Kumkum Bhagya Abhishek Personal Life: कुमकुम भाग्य फेम एक्टर अभिषेक मलिक और सुहानी चौधरी अलग हो गए हैं. कपल तलाक लेने जा रहा है. दोनों की शादी अक्टूबर 2021 में हुई थी. अब अभिषेक ने पत्नी से अलग होने वाले समय के बारे में बात की. उन्होंने इस टाइम को काफी मुश्किल बताया. 


'रिश्ते को बचाने की बहुत की कोशिश'


पिंकविला से बातचीत में उन्होंने कहा- 'हमने इस रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन हमारे बीच में कम्पैटिबिलिटी इश्यू थे. इसीलिए हमें डिसिजन लेना पड़ा. जब जनवरी 2021 में हमारी सगाई हुई थी, तो हमें साथ में समय बिताने का और एक-दूसरे को समझने का मौका कम मिला. और फिर जल्द ही हमारी शादी हो गई. तो हमें कनेक्ट करने का समय कम मिला.'


अभिषेक-सुहानी के बीच नहीं था कनेक्शन


आगे उन्होंने कहा- 'हमारे बीच कनेक्शन ही नहीं था. हमने इसे चलाने की कोशिश की. हम दो साल तक मुंबई में थे, लेकिन आखिर में हमें ये एहसास हुआ कि इसे अब और खींचना नहीं चाहिए. इसीलिए हमनें अलग होने का निर्णय लिया. हम मुचुअली अलग हुए हैं. मेरे मन में उसके खिलाफ कुछ भी नहीं है.'


जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अभी भी सुहानी के टच में हैं? इस पर अभिषेक ने कहा- ज्यादा तो नहीं. लेकिन कुछ प्रोसिडिंग को लेकर बात करनी होती है तो, हां हम एक-दूसरे को कॉल कर लेते हैं. वो भी अपने काम में बिजी हैं और मैं भी. हमने तलाक के लिए अर्जी दे दी है और ये मुचुअल तलाक है. मेरी मां कल ही उसके पापा से मिली है. हमारे बीच में कोई भी हार्ड फीलिंग नहीं है. पेरेंट्स भी समझते हैं कि बच्चों में नहीं हुआ तो कोई बात नहीं, आगे बढ़ो.


बता दें कि अभिषेक और सुहानी की शादी अक्टूबर 2021 में हुई थी. उनकी शादी दिल्ली में हुई थी.


ये भी पढ़ें- 'जोधा अकबर' पसंद आई तो OTT पर जरूर देखिए ये बेस्ट पीरियड ड्रामा फिल्में, आज ही करें बिंज वॉच