Rakhi Sawant Instagram Post: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों राखी अपनी लव लाइफ को लेकर हर जगह छाई हुई हैं. राखी सावंत इन दिनों आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) को डेट कर रही हैं. राखी और आदिल साथ ही नजर आते हैं. राखी हाल ही में बॉयफ्रेंड आदिल के साथ दुबई गई थीं. जहां से दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. दुबई में राखी आदिल के साथ पाकिस्तानी रेस्टोरेंट में गई थीं. जहां का वीडियो उन्होंने शेयर किया है और उसी वीडियो में उन्होंने आदिल की पोल खोल दी है.


राखी ने रेस्टोरेंट का वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके और आदिल के साथ कई लोग नजर आ रहे हैं. राखी वीडियो में कहती हैं- 'आज जो मैं पाकिस्तानी रेस्टोरेंट में दबा-दबाकर खाना खाई हूं.' उसके बाद वह टेबिल पर मौजूद ढेर सारा खाना वीडियो में दिखाती हैं.






आदिल की खोली पोल
वीडियो में जब राखी बताती हैं कि सबसे ढेर सारा खाना खाया है तो आदिल कहते हैं- मैं सिर्फ चाय पिया हूं. आदिल की बात पर राखी कहती हैं- सिर्फ चाय पिए हैं? इन्होंने नल्ली निहारी खाई है. वो भी ढेर सारी. राखी का ये वीडियो वायरल हो गया है.


फैंस ने कहा कर लो शादी
राखी के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आप दोनों की शादी का बहुत इंतजार है. वहीं दूसरे ने लिखा- आपकी जोड़ी बहुत प्यारी है. गॉड ब्लेस यू.


आदिल ने गिफ्ट किया डायमंड नेकलेस
दुबई में राखी को आदिल ने एक डायमंड नेकलेस भी गिफ्ट किया था. जिसे देखकर राखी काफी चौंक गई थीं. राखी और आदिल की कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं जिसमें आदिल राखी को नेकलेस पहनाते नजर आ रहे हैं. दोनों की रोमांटिक फोटोज देख फैंस बेहद खुश हो गए थे.


ये भी पढ़ें: Kundali Bhagya की प्रीता पर एपिसोड चार्ज करती हैं इतना, फर्स्ट सैलरी जान लगेगा झटका


Madhu Chopra ने दिया इशारा, इस दिन Priyanka Chopra करेंगी बेटी मालती का चेहरा रिवील