Surbhi Tiwari On Black Magic By Mother In Law: टीवी सीरियल ‘शगुन’ से घर-घर मशहूर हुईं एक्ट्रेस सुरभि तिवारी (Surbhi Tiwari) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने पति प्रवीण कुमार सिन्हा से अलग होने का खुलासा किया था और उनके खिलाफ मुंबई में केस भी दर्ज कराया था. साथ ही पति और ससुरालवालों के खिलाफ घरेलू हिंसा व डराने धमकाने का आरोप भी लगाया था. अब एक्ट्रेस ने अपनी सास पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया है और अपनी आपबीती बताई है.


‘नवभारत टाइम्स’ के साथ बातचीत में सुरभि ने बताया है कि, उनका सास ने एक्ट्रेस के पीरियड पैड से उनके साथ जादू-टोना किया है, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई हैं. उन्होंने कहा, “प्रवीण की मां लीना सिन्हा ने मेरे पीरियड पैड्स से मुझ पर बहुत स्ट्रॉन्ग काला जादू किया है.” एक्ट्रेस का कहना है कि, जब वह मुंबई आ रही थीं, तब उनकी सास ने उनका पैड बाथरूम में रखने के लिए कहा था, क्योंकि वहां कहीं फेंकने की जगह नहीं थी. एक्ट्रेस का ये भी कहना है कि, उनके साथ हुए लक्षण काला जादू से मिलते हैं. वह डिप्रेस रहने लगी हैं और रोती रहती हैं.


सुरभि तिवारी ने कहा, “मैंने इन चीजों से छुटकारा पाने के लिए यूट्यूब का सहारा लिया, साथ ही कंसल्टेंट से भी बात की. मैं दिन में एक घंटा पूजा भी करती हूं ताकि मैं इनसे जल्द से जल्द छुटकारा पा सकूं. मुझे पता लग गया है कि, इन्होंने क्या किया है.” सुरभि ने ये भी कहा कि, उनकी सास ने छठी मैया के प्रसाद में मिलाकर उन्हें कुछ दिया था. एक्ट्रेस ने कहा, “उन्होंने प्रवीण को दिल्ली से मुंबई भेजा. प्रवीण मेरे लिए प्रसाद लेकर आ रहे थे, जो बहुत आलसी हैं. वह लेकर आए और बार-बार मुझसे वह खाने के लिए कह रहे थे. मुझे शक हो रहा था, लेकिन छठी मैया का प्रसाद समझकर मैंने खा लिया था.”


यह भी पढ़ें- Nach Baliye 10 को होस्ट करेगा ये फेमस कपल, जीत चुका है 'नच बलिये 9' की ट्रॉफी


सुरभि ने ये भी खुलासा किया कि, उनकी सास ने ये सब विधायक बनने के लिए किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह उनकी सास के लिए एक ट्रंप कार्ड थीं, जिसे वह अपने हिसाब से नचाना चाहती थीं. सुरभि ने कहा, “मैं ही उनका ट्रम्प कार्ड रह गई थी. उन्हें सत्ता का सुकून चाहिए था और मैं उनका मोहरा थी. मैंने अपने पति से भी इस बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने मेरी बातों पर यकीन नहीं किया.” सुरभि ने अपनी सास को लेकर यहां तक कहा, “वह औरत किसी भी हद तक जा सकती है और सत्ता का सुख पाने के लिए मैं उनका लास्ट रिसोर्स थी.”


यह भी पढ़ें- Hina Khan Video: हिना खान ने अरेबियन लुक से सभी को किया हैरान, फैंस बोले- Awesome