Hina Khan Viral Video: एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने इंडस्ट्री में खुद को अच्छे से स्थापित किया है. उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और वह अपने पहले ही शो से छा गई थीं. सिंपल सी अक्षरा बनकर उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. हालांकि, वह अपनी एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि, वह अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सभी को प्रेरित करती हैं. हालांकि, उनका लेटेस्ट लुक काफी चर्चाओं में है.


हिना खान ने कैजुअल हो, वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल, अपने हर लुक से लाइमलाइट बटोरी है. ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ (Cannes Film Festival) में अपने चार्मिंग पर्सनैलिटी से भारत का सम्मान बढ़ाना हो या फिर सोशल मीडिया पर फैशन गोल्स देना हो, वह सबसे आगे रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने अनोखे लुक से फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें अरेबियन लुक में देखा जा सकता है. पहली बार उन्हें इस लुक में देखकर फैंस खुद पर काबू नहीं पा रहे हैं.







वीडियो की शुरुआत में हिना व्हाइट टॉप के साथ ब्लू कोट में दिखाई दे रही हैं और उन्होंने अपने लुक को चश्मे से पूरा किया है. इसके बाद वह अरेबियन लुक में दिखाई देती हैं. वह ऊपर से नीचे ब्लैक आउटफिट में ढकी रहती हैं और अपने मुंह को भी हिजाब से छुपाए रखती हैं, लेकिन उनकी आंखें नजर आ रही हैं, जो फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी है. मोटे-मोटे काजल वाली उनकी आंखों पर फैंस कमेंट्स कर रहे हैं और उसे खूबसूरत बता रहे हैं. कई फैंस को उनका अरेबियन लुक काफी पसंद आया. हिना खान ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “भरोसा नहीं हो रहा है कि, मैंने कर लिया.”


यह भी पढ़ें


Sudesh Lehri On Marriage: सुदेश लहरी का ‘हेट मैरिज’ पर खुलासा, बोले- मुझे प्यार नहीं हुआ.. वो फ्री में मिल गई


Nach Baliye 10 को होस्ट करेगा ये फेमस कपल, जीत चुका है 'नच बलिये 9' की ट्रॉफी