Rahul Vaidya-Disha Parmar Baby Shower Ceremony: टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार और उनके सिंगर पति राहुल वैद्य जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं.  कपल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. तब ये जोड़ी अपने प्रेग्नेंसी फेज का हर पल एंजॉय कर रही है. वहीं मॉम टू बी दिशा परमार अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की झलकियां शेयर करती रहती हैं. हाल ही में बड़े अच्छे लगते हैं 3 एक्ट्रेस ने अपनी टीशर्ट उठाकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी शॉवर की बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की हैं.


दिशा परमार ने अपने बेबी शॉवर में पति राहुल वैद्य संग दिए पोज़
दिशा परमार अपने बेबी शॉवर में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. वहीं प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट पैंट में राहुल वैद्य भी काफी कूल लग रहे थे. बेबी शॉवर के दौरान दिशा परमार अपने पति राहुल वैद्य के साथ हैप्पी पोज देती नजर आईं. एक्ट्रेस द्वारा अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई तस्वीरों में देशा जा सकता है कि बैकग्राउंड में एक स्टैंडी लगी हुई है जिस पर लिखा है. "दिशूल की गोद भराई में आपका स्वागत है." इसके अलावा, स्टैंड को कलरफुल बैलून से डेकोरेट किया गया था.




बेबी शॉवर में दिशा परमार लगीं बेहद खूबसूरत
अपने स्पेशल डे के लिए जल्द ही मां बनने वाली दिशा परमार ने लैवेंडर कलर की ऑफ-शोल्डर रूच्ड ड्रेस कैरी की थी और इस आउटफिट में एक्ट्रेस ने जमकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. दिशा ने डैंगलिंग ईयररिंग्स, वॉच और ब्लिंगी फ्लैट्स और डेवी मेकअप के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था. इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बन रहा था.




बेबी शॉवर में दिशा-राहुल ने यूनिक केक काटा
दिशा और राहुल ने बेबी शॉवर सेरेमनी में एक यूनिक केक भी काटा. पिंक औ ब्लू के कॉम्बिनेशन का ये केक टू-टियर केक था जिस पर दो बेबीज एक बॉय और एक गर्ल बने हुए थे और उनके हाथों में बैलून्स थे. इस केक पर दिशूल बेबी केक लिखा हुआ था. केक कटिंग सेरेमनी के बाद कपल ने अपने दोस्तों के साथ जमकर एंजॉय किया. इस दौरान राहुल और दिशा एक दूसरे संग रोमांटिक डांस करते हुए भी नजर आए. फिलहाल राहुल और दिशा के बेबी शॉवर सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.






राहुल और दिशा ने 16 जुलाई, 2021 को की थी शादी
बता दें कि राहुल और दिशा ने 16 जुलाई, 2021 को ग्रैंड वेडिंग की थी. लवबर्ड्स ने 18 मई, 2023 को सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंमेंट कर फैंस को गुड न्यूज दी थी.अब जल्द ही इनके घर ननहे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है.