bigg boss ott 2: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. यह सीजन शुरु से लेकर आखिरी तक काफी चर्चा में रहा. इस शो में मौजूद कंटेस्टेंट अपनी हरकतों की वजह से काफी वायरल भी हुए. 


बिग बॉस ओटीटी 2 से निकाले जाने पर पहली बार पुनीत का आया रिएक्शन


हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 के एक्स कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पुनीत सुपरस्टार ने शो से अपने एविक्शन को लेकर चुप्पी तोड़ी है. ये तो सभी जानते हैं कि पुनीत को इस शो से बाहर उनकी हरकतों की वजह से किया गया था. ऐसे में अब एक इंटरव्यू में पुनीत ने कहा है कि सोशल मीडिया पर मैंने साल 2015 में एंट्री की थी. उन्होंने बताया कि मैनें अपनी लाइफ में एक चीज सीखी हैं कि जिंदगी में हमेशा उतार-चढाव आते रहते हैं. इसीलिए किसी भी चीज का मेरे ऊपर फर्क नहीं पड़ता है. 


 






उस समय मैंने 16 हजार वीडियो बनाए थे, जिसमें से एक भी वायरल नहीं हुई थी. तब सोचिए मेरे ऊपर क्या बीती होगी. मुझे काफी मेहनत करने के बाद भी निराशा हाथ लगी.  इसीलिए मुझे जब बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से एक दिन में बाहर निकाला गया तो मुझे जरा सा भी फर्क नहीं पड़ा. मेरे साथ ये सब चीजें काफी बार हो चुकी हैं. पुनीत ने बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है इसीलिए किसी भी चीज का मेरे ऊपर असर नहीं पड़ता है. 


बता दें कि पुनीत सुपरस्टार सोशल मीडिया पर फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं. वह एक इंडियन कॉन्टेंट मेकर हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 में जब वह आए थे तो उन्होंने काफी अजीबो-गरीब हरकत की थी. जिस वजह से शो से उनको एक दिन के अंदर ही निकाल दिया था. 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 फेम सौंदर्या शर्मा ने की ग्लैमरस तस्वीरें शेयर, फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट