Shraddha Arya Fees For Kundali Bhagya: श्रद्धा आर्या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टॉप रेटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. श्रद्धा ना केवल बेहद टैलेंटेड और खूबसूरत हैं बल्कि उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में भी जगह बना ली है. फिलहाल वे हिट शो ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता के लीड किरदार को प्ले करती नजर आ रही .


एकता कपूर द्वारा निर्मित, यह शो 2017 में शुरू हुआ और सबसे लंबे समय तक चलने वाले डेली सोप्स में से एक है. श्रद्धा आर्या भी शुरू से ही इस शो का हिस्सा रही हैं और उनकी एक्टिंग स्किल ने सक्सेस के साथ-साथ घर-घर पहचान भी दिलाई है. फैंस भी उन्हें उनके रियल नाम की बजाय प्रीता के नाम से  ही जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं श्रद्धा ‘कुंडली भाग्य’ के एक एपिसोड की कितनी फीस चार्ज करती हैं? 


‘कुंडली भाग्य’ के एक एपिसोड की कितनी फीस चार्ज करती हैं श्रद्धा आर्या?
 ‘कुंडली भाग्य’ में अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत श्रद्धा दर्शकों कि दिलों पर राज कर रही हैं. इसी वजह से  एक्ट्रेस ‘कुंडली भाग्य’ शो के एक एपिसोड के लिए अच्छी-खासी फीस वसूलती हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा आर्या कुंडली भाग्य के प्रति एपिसोड से लगभग 1 लाख रुपये कमाती हैं. ये अमाउंट यकीनन साबित करता है कि श्रद्धा टीवी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस हैं.


‘कुंडली भाग्य’ शो टीवी का बेहद पॉपुलर शो है
‘कुंडली भाग्य’ शो के बारे में बात करें तो ये  12 जुलाई  2017 को प्रीमियर हुआ था. हाल ही में कुछ महीने पहले इस शो ने जनरेशन लीप लिया था. जिसके बाद पारस कलनावत, बसीर अली और सना सैय्यद इस सीरियल से जुड़े थे. फिलहाल श्रद्धा प्रीता की भूमिका निभा रही हैं, जबकि शक्ति आनंद करण की भूमिका में नजर आ रहे हैं.


 






श्रद्धा आर्या करियर
श्रद्धा आर्या ने इंडियाज लीडिंग सिनेस्टार की खोज में एक कंटेस्टेंट के रूप में अपनी ऑन-स्क्रीन शुरुआत की थी जो 2007 में टेलीकास्ट हुआ था. वह राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित निशब्द का भी हिस्सा थीं. श्रद्धा ने पहली बार हिट शो ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ में मुख्य भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने ‘तुम्हारी पाखी’, ‘ड्रीम गर्ल - एक लड़की दीवानी सी’ जैसे कई अन्य शो किए. हालांकि, ‘कुंडली भाग्य’ से उन्हें घर-घर पहचान मिली.   श्रद्धा हाल ही में करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आई थीं.