Tejasswi Prakash Break from Television: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने टीवी शोज के जरिए फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. उनके शोज को फैंस काफी पसंद करते हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने टीवी से ब्रेक लेने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वो अब कुछ और ट्राई करना चाहती हैं, इसीलिए टीवी से ब्रेक ले रही हैं. 


क्यों ब्रेक ले रहीं तेजस्वी प्रकाश?


बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में तेजस्वी प्रकाश ने कहा, 'मैं अलग-अलग मीडियम में एक्सप्लोर करना चाहती हूं. लेकिन कहते हैं न कि कभी किसी चीज के लिए मना मत करिए. तो मैं ये नहीं कहूंगी कि मैं कभी टीवी नहीं करूंगी. टीवी ने मुझे वो बनाया है, जो मैं आज हूं. अगर आप सही टीवी शोज चुनते हैं तो आपको पहचान मिलती है. लोग मुझे जानते हैं, लेकिन अब मैं कुछ नया करना चाहती हूं. तो इसीलिए मैं अब टीवी से ब्रेक ले रही हूं.'


आगे उन्होंने कहा,'हां, ये मुश्किल है. लोगों ने ये किया है. तो मुझे भी लगता है कि मैं ये कर सकती हूं. हो सकता है कि इसमें समय लगे लेकिन ये इम्पॉसिबल नहीं है.'






इन शोज में दिखीं तेजस्वी प्रकाश


तेजस्वी प्रकाश ने 2012 में 2612 से करियर शुरू किया था. वो संस्कार- धरोहर अपनों की, स्वरागिनी-जोड़ों रिश्तों के सुर, पहरेदार पिया की, रिश्ता लिखेंगे हम नया, कर्ण संगिनी, सिलसिला बजलते रिश्तों का 2, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10, बिग बॉस 15 और नागिन 6 जैसे शोज कर चुकी हैं.


तेजस्वी को शो स्वरागिनी से खूब नेम-फेम मिला था. वहीं उनका शो पहरेदार पिया की काफी विवादों में रहा था. इसके अलावा वो खतरों के खिलाड़ी की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं, हालांकि, इंजरी की वजह से उन्हें बीच में शो छोड़ना पड़ा. तेजस्वी बिग बॉस 15 की विनर बनी थीं. बिग बॉस के बाद उन्होंने नागिन में काम किया और ये शोज भी हिट रहा.


पर्सनल लाइफ में तेजस्वी एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं. करण और तेजस्वी बिग बॉस से साथ आए थे. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं.


ये भी पढ़ें- मां की याद मैं आज भी हर शुक्रवार व्रत रखते हैं राजकुमार राव, कहा- 'अब ये मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है'