Bollywood Singer: बॉलीवुड में कई ऐसे सिंगर्स हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग रियलिटी शो से की थी. जिसमें अरिजीत सिंह, नेहा कक्कड़ समेत कई सिंगर्स हैं. हालांकि कई ने रियलिटी शो की ट्रॉफी नहीं जीते लेकिन वो सुपरस्टार बन गए. ऐसी ही एक सिंगर हैं जो बनना तो एक्ट्रेस चाहती थीं लेकिन एक गाने से उन्हें सिंगिंग सेंसेशन बना दिया. ये सिंगर भी उन्हीं में से जो इंडियन आइडल से रिजेक्ट हो गई थी.


 जिस सिंगर की हम बात कर रहे हैं उन्होंने अपना करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था और बाद में इंडियन आइडल से 9वें नंबर पर एलिमिनेट हो गई थीं. हालांकि एक गाने ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मोनाली ठाकुर हैं.


टीवी शो से की शुरुआत
मोनाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी. जिसमें उन्होंने लीड रोल इंदुबाला का किरदार निभाया था. ये एक बंगाली सीरियल था. उसके बाद 14 साल की उम्र में उन्होंने बंगाली फिल्मों से ही डेब्यू किया. उसके बाद उन्होंने अपने करियर का पहला गाना गाया था. ये एक बंगाली सॉन्ग था जिसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला था.






इंडियन आइडल से हो गई थीं बाहर
मोनाली ने इंडियन आइडल में भी पार्टिसिपेट किया था. वो इस शो से फेमस हो गई थीं लेकिन 9वें नंबर पर ही बाहर हो गई थीं. इंडियन आइडल के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए मोनाली को बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था. उसके बाद उन्हें प्रीतम चक्रवर्ती से रेस फिल्म में 2 गानों का ऑफर मिला. ये गाने ख्वाब देखे और जरा जरा टच मी था. इन गानों ने मोनाली की जिंदगी पूरी तरह से बदल दी थी. जरा जरा टच मी गाना उस साल का सुपरहिट सॉन्ग था.


इस गाने के बाद से मोनाली ने कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा. उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए. मोह मोह के धागे गाना आज भी लोगों का फेवरेट है. इस गाने के लिए मोनाली को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.


2013 में मोनाली ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया और लक्ष्मी फिल्म से अपनी शुरुआत की जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. हालांकि, उनकी एक्टिंग लोगों को पसंद आई. उसके बाद 11 साल तक पीके और सीक्रेट सुपरस्टार में कुछ कैमियो को छोड़कर किसी भी फिल्म में एक्टिंग नहीं की.


ये भी पढ़ें: सिंगर बनने आई इस लड़की को किस्मत ने बना दिया कॉमेडियन, ऐसे मिली पहचान, जानें कौन हैं वो