Sugandha Mishra Happy Birthday : ऐसा अक्सर होता है कि इंसान बनना कुछ चाहता है लेकिन किस्मत उन्हें बना कुछ और देती है. ऐसा ही एक लड़की के साथ हुआ कि वो इंडस्ट्री में सिंगर बनने के इरादे से आईं और काम भी उसी क्षेत्र में शुरू किया लेकिन धीरे-धीरे वो कॉमेडी की दुनिया में आईं फिर कॉमेडियन बन गईं. उस लड़की का नाम सुगंधा मिश्रा है जो कई कॉमेडी शोज में काम कर चुकी हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर आपको उनकी गायकी की झलकें भी देखने को मिल जाएंगी.


सुगंधा मिश्रा जलंधर से मुंबई एक सिंगिंग कॉन्टेस्ट के लिए आई थीं. लेकिन धीर-धीरे उन्होंने मेहनत की और कॉमेडी की दुनिया में पहचान बना ली. चलिए आपको सुगंधा मिश्रा से जुड़ी खास बातें बताते हैं.


सुगंधा मिश्रा का फैमिली बैकग्राउंड


सुगंधा मिश्रा का जन्म 23 मई 1988 को पंजाब के जलंधन में एक साधारण परिवार में हुआ है. इनके पिता संतोष मिश्रा और मां सविता मिश्रा हैं. सुगंधा ने गुरु नानक देव यूनवर्सिटी से पढ़ाई की और म्यूजिक भी सीखा. बचपन से ही सुगंधा सिंगर बनना चाहती थीं और उन्होंने 14 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था.






सुगंधा ने अपने दादा जी पंडित शंकर लाल मिश्रा से सिंगिंग सीखी. सुगंधा ने मराठी कॉमेडियन और को-स्टार संकेत भोसले से साल 2021 में शादी की. साल 2023 में सुगंधा ने एक बेटी को जन्म दिया और इस समय सुगंधा हैपिली मैरिड लाइफ जी रही हैं.


सुगंधा मिश्रा का शुरुआती करियर


सुगंधा मिश्रा ने  बिग एफएम में बतौर रेडियो जॉकी अपना करियर शुरु किया था. इसके बाद सुगंधा ने कई जिंगल्स गाए, भजन गाए और डॉक्यूमेंट्रीज में गान गाए और इन्होंने कुछ शॉर्ट फिल्मों में भी अपनी आवाज दी. सुगंधा मिश्रा 'सा रे गा मा सिंगिंग सुपरस्टार' में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं लेकिन टॉप-3 में ही जगह बना पाईं.






सुगंधा ने इंडस्ट्री से जाने की बजाय यहीं पर टिके रहना सही समझा. इन्होंने कुछ शोज होस्ट किए और फिर 'बाल वीर', 'द कपिल शर्मा शो' और 'ड्रामा कंपनी' जैसे कॉमेडी शोज में नजर आईं और हिट रहीं. कॉमेडी शोज में ही सुगंधा की मुलाकात संकेत भोसले से हुई और उनकी लव सटोरी शादी तक पहुंची.


यह भी पढ़ें: मां की याद मैं आज भी हर शुक्रवार व्रत रखते हैं राजकुमार राव, कहा- 'अब ये मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है'