Shraddha Arya On Rakhi Sawant: ग्लैमर वर्ल्ड में ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था और उन्हें जेल भिजवाया था. इसके बाद राखी ने आदिल को लेकर एक के बाद एक बड़े-बड़े खुलासे किए और उन्हें फ्रॉड भी बताया. इस बीच राखी को कई बार पैपराजी के सामने फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया. कई सेलेब्स उनका साथ दे रहे हैं. अब टीवी की संस्कारी बहू भी राखी के सपोर्ट में उतर आई हैं.


श्रद्धा ने राखी का बढ़ाया हौसला


‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता अरोड़ा का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं श्रद्धा आर्या की हाल ही में राखी सावंत से मुलाकात हुई. दोनों एक ही जगह पर शूट कर रहे थे, जहां वे आपस में टकरा गए. श्रद्धा ने राखी से हालचाल लिया और उन्हें गले भी लगाया. इस दौरान श्रद्धा ने राखी का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “मत ले इतना स्ट्रेस. जाने दे जो जाता है.” इसके बाद दोनों ने साथ में हंसी मजाक किया और पैपराजी को पोज भी दिया. श्रद्धा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “राखी को उदास देख बुरा लगा. वह हमेशा बहुत खुश रहती है. आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.” इसके साथ श्रद्धा ने हैशटैग के साथ लिखा कि ये वक्त भी बीत जाएगा.




पति आदिल के सच से टूटीं राखी


राखी सावंत ने पति पर रेप, चीटिंग और मारपीट का आरोप लगाया है. राखी ने ये भी कहा कि आदिल पैसों के लिए राखी के पास आए थे. बीते दिनों राखी ने ये भी कहा था कि आदिल ड्राइवर हैं और झोपड़पट्टी में रहते हैं. राखी ने मई 2022 में आदिल से निकाह किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि वह ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ के दौरान प्रेग्नेंट भी थीं, लेकिन बाहर आने के बाद उनका मिसकैरेज हो गया था.


यह भी पढ़ें- साइड से कटी ड्रेस पहन कैमरे के सामने बलखाने लगीं ‘बिग बॉस 16’ की ये ग्लैमरस हसीना, अदाओं पर लट्टू हुए फैंस