MC Stan Love Life: एमसी स्टेन सिर्फ एक अच्छे रैपर ही नहीं, बल्कि आशिक भी हैं. ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में कई बार एमसी स्टेन अपनी गर्लफ्रेंड बूबा (MC Stan Girlfriend Booba) के बारे में बात करते हुए देखा गया. उन्होंने खुलकर कहा कि वह जल्द ही बूबा के साथ शादी करने वाले हैं. एक बार फिर स्टेन ने अपनी गर्लफ्रेंड बूबा के बारे में बात करते हुए देखे गए. उन्होंने ये अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया.


प्यार के चलते छिनी रातों की नींद


हाल ही में, एमसी स्टेन ने यूट्यूबर रणवीर से बातचीत में अपनी गर्लफ्रेंड बूबा के बारे में बताया. अल्ताफ शेख (Altaf Sheikh) उर्फ एमसी स्टेन को बूबा को डेट किए हुए 4 साल का वक्त हो गया. उन्होंने कहा कि उनके दोस्त जो प्यार में होते थे, उनका पागलपन देख स्टेन को बहुत गुस्सा आता था, लेकिन जब उन्हें प्यार हुआ तो रातों की नींद छिन गई. वह पूरी तरह बूबा के प्यार मे डूब गए.






स्टेन और बूबा की पहली मुलाकात


स्टेन ने कहा कि उनकी बूबा से पहली मुलाकात महज एक इत्तेफाक था. जिस एरिया में स्टेन को घर मिला था, उसके ठीक सामने बूबा रहती थीं. बूबा को देखते ही वह उनके प्यार में पड़ गए थे. स्टेन ने ये भी बताया कि बूबा ने डे वन से उन्हें बहुत सपोर्ट किया. उन्हें कभी भी स्टेन के फेम या प्रोफेशन से फर्क नहीं पड़ा. स्टेन ने ये भी बताया कि उन्हें बूबा से क्यों प्यार हुआ. स्टेन के मुताबिक, वह बूबा की खूबसूरती और इंटेलीजेंस पर मिर मिटे थे. वह जल्द से जल्द बूबा के साथ शादी रचाने वाले हैं.






परिवार के लिए बूबा को भी छोड़ सकते हैं स्टेन


स्टेन अपनी मां और पिता से बहुत प्यार करते हैं. स्टेन ने कहा कि वह अपने माता-पिता के लिए बूबा को भी छोड़ सकते हैं. उन्होंने पहले ही बूबा से कह दिया है कि वह उनकी मां के साथ कभी लड़ाई-झगड़े नहीं करेंगी, क्योंकि उनसे बढ़कर उनके माता-पिता हैं. स्टेन का कहना है कि उनका सपना है कि वह अपने माता-पिता को हज लेकर जाए.


यह भी पढ़ें- TV Actress: चार महीने में ही शो हुआ खत्म तो अब इस टीवी एक्ट्रेस ने पकड़ा शादी-ब्याह का काम