Soundarya Sharma Video: सौंदर्या शर्मा का नाम सुनते ही हर किसी को उनका ग्लैमर याद आ जाता है. चाहे ‘बिग बॉस’ हो या फिर आउटिंग, वह हमेशा ये अपने लुक का प्रॉपर ध्यान रखती हैं. सौंदर्या की कातिल अदाएं ही हैं, जिस पर खूब चर्चा हुई. उनके ग्लैमर पर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से लेकर गौतम विग (Gautam Vig) तक हर कोई फिदा हो गए थे. खैर, ‘बिग बॉस’ से बाहर आकर भी वह आए दिन अपने हुस्न का जलवा दिखा रही हैं.


सौंदर्या शर्मा का ग्लैमरस लुक


बीती रात यानी 25 फरवरी 2023 को सौंदर्या शर्मा एक इवेंट में पहुंचीं, जहां एक्ट्रेस ने अपनी हसीन अदाओं से लाइमलाइट चुरा ली. अवॉर्ड शो में सौंदर्या ने साइड कट पिंक कलर की वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी, जिस पर सिल्वर एंब्रॉयडरी थी. साथ ही ड्रेस के किनारे डैंग्लर्स भी लगे हुए थे. पिंक लिप्स के साथ पिंक आइशैडो में सौंदर्या बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. खुले बालों में उनका चार्मिंग स्टाइल भी लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी है और सौंदर्या की डिंपल वाली स्माइल तो कातिलाना है ही.






सौंदर्या शर्मा का ये लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कहा, “कितना अच्छा है ड्रेसिंग स्टाइल. कम से कम उसे पता है कि उसे खुद को कैरी कैसे करना है.” एक ने उनकी तुलना हॉलीवुड स्टार कैटी पेरी से की. एक यूजर ने कमेंट किया, “वह बहुत खूबसूरत है.” इसके अलावा कई लोगों ने उनके लुक की तारीफ की है.












साजिद खान संग जुड़ा नाम


हाल ही में, ऐसी अफवाहें उड़ीं कि सौंदर्या शर्मा ‘बिग बॉस 16’ के को-कंटेस्टेंट साजिद खान (Sajid Khan) को डेट कर रही हैं. खबरें वायरल होने के बाद सौंदर्या ने इसे खारिज किया और इन खबरों को बकवास बताया. साजिद ने भी इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ सौंदर्या को अपनी छोटी बहन कहा था.


यह भी पढ़ें- MC Stan Love Life: इत्तेफाक से हुई थी ‘बूबा’ संग एमसी स्टेन की पहली मुलाकात, बताया- गर्लफ्रेंड के प्यार में क्यों पागल हैं रैपर