नई दिल्ली: गुरमीत राम रहीम को रेप केस में 20 साल की सजा मिलने के फैसले का सभी लोग स्वागत कर रहे हैं. राम रहीम को मिली सजा पर फिल्मी और टीवी सितारों ने भी खुशी का इजहार किया है. इस कड़ी में मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा ने पार्टी के जरिये राम रहीम को मिली सजा का जश्न मनाया.


'द कपिल शर्मा शो' की टीम का अहम हिस्सा कीकू के लिए राम रहीम को सजा मिलना अपने आप में खास है. बता दें कि साल 2016 में कीकू को राम रहीम की शो में नकल करने पर उनके समर्थकों के द्वारा काफी विरोध का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं कीकू को अपने इस एक्ट के वजह से धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में जेल तक जाना पड़ा था.



खैर इस मौके पर अब सभी कीकू को बधाई दे रहे हैं. यहां तक की मशहूर बॉलीवुड स्टार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भी राम रहीम पर आए इस फैसले के बाद काफी खुश हैं. ट्विंकल खन्ना ने ही कीकू शारदा द टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने ब्लॉग में इस फैसले के बाद कीकू को किसी रेस्टोरेंट में चाइनीज खाने की सलाह दी थी. कीकू ने भी यह सलाह मानते हुए अपने फैंस के साथ पार्टी की है.

बता दें कि कीकू शारदा ने राम रहीम को सजा मिलने की खुशी का इजहार फैंस के साथ पार्टी करके दिया है. कीकू ने फैंस के साथ पार्टी की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'शांति से मैं चाइनीज खाने का मजा ले रहा हूं.'


ट्विंकल खन्ना ने भी इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'इसी तरह लाइफ आगे बढ़ती है.'


बता दें कि कीकू शारदा कपिल शर्मा के शो में मशहूर 'बम्पर' का किरदार निभाते हैं. कपिल शर्मा के साथ हुए तमाम विवादों के बावजूद वह उनका साथ दे रहे हैं.