मुंबईः स्टार प्लस पर आने वाले डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस' सीजन 3 में एंकर राघव जुयाल का हर हफ्ते कोई ना कोई मजाक बनाता है. लेकिन इस हफ्ते टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में राघव का न केवल मजाक बनेगा, बल्कि वो हिल पहनकर डांस भी करेंगे.


राघव का यह स्पेशल हिल पहनकर किया जाने वाला डांस बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और जज शक्ति मोहन के साथ होगा. इस हफ्ते एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म 'अ जेंटलमैन' के प्रेमोशन के लिए शो में आ रहे हैं.





जैकलीन इस सप्ताह बहुत ही बेहद ही सुंदर लुक में नजर आने वाली हैं. वे ब्लैक रंग की ड्रेस में शो में आएंगी. शो में जैकलीन फिल्म मर्डर-2 के गानें ये रात रुक जाएं..पर डांस भी करेंगी.





बता दें कि शूटिंग के दौरान जैकलीन हाई हिल पहनकर शो की सेट पर पहुंची थीं. साथ ही उन्होंने खुद तो हिल पहनकर डांस किया ही है, साथ में  राघव का मजाक बनाने के लिए राघव से भी  हाई हिल में डांस करवाया.


इस दौरान राघव ने जैकलीन को कापी करने की बहुत कोशिश की, लेकिन जैकलीन की तरह हॉट डांस करने के चक्कर में राघव की हिल टूट गई. जिस के बाद राघव का खूब मजाक शूटिंग के दौरान बना.